Meerut Murder Case: जेल में बंद गर्भवती महिलाओं को मिलती हैं ये सुविधाएं, जानें क्या है नियम

Meerut Murder Case: मेरठ सौरभ राजपूत हत्याकांड इस समय काफी चर्चा में है. इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कार और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों इस समय मेरठ जेल में रखा गया है. इस बीच मुस्कान के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई. उसका टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ अशोक कटारिया ने बताया कि मुस्कान का टेस्ट कराया गया, जिसमें उसकी गर्भावस्था की पुष्टि हुई है. मुस्कान के प्रेग्नेंट होने के बाद जेल में उसे कैसे रखा जाएगा. जेल नियम क्या है. इस बारे में आइये जानते हैं.

By ArbindKumar Mishra | April 8, 2025 5:33 PM
an image

Meerut Murder Case: मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च, 2025 की रात को इंदिरानगर, ब्रह्मपुरी में अपने पति पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या बेरहमी से कर दी थी. मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ को चाकू घोंपकर मारने की बात कबूल कर ली है. मुस्कान के प्रेग्नेंट होने की खबर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ वीरेश राज शर्मा ने कहा, मुस्कान गर्भवती है, इसकी सूचना उन्हें अभी मौखिक रूप में ही मिली है. उन्होंने बताया कि जेल में आने वाली प्रत्येक महिला कैदी का स्वास्थ्य परीक्षण और गर्भावस्था जांच की प्रक्रिया नियमित रूप से की जाती है. मुस्कान की जांच भी इसी प्रक्रिया के तहत किया गया.

जेल में प्रेग्नेंट महिला को क्या-क्या मिलती है सुविधाएं

जेल में बंद प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की जाती है. अगर कोई महिला प्रेग्नेंट होती है, तो उसे अन्य प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ अलग बैरक में रखा जाता है. ऐसी महिला कैदियों के विशेष ध्यान दिया जाता है. उसकी नियमित जांच की जाती है, खाना और मेंटल हेल्थ पर खास ध्यान दिया जाता है. प्रेग्नेंट कैदियों से कोई भी शारीरिक काम नहीं कराया जाता है. समय-समय पर प्रेग्नेंट महिला कैदी की जांच की जाती है.

सौरभ की बेरहमी से हुई थी हत्या, शव को टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट भरकर कर दिया था सील

इंदिरा नगर क्षेत्र निवासी सौरभ की 3 मार्च की रात हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसार, उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर यह वारदात की थी. अगले दिन, यानी 4 मार्च को दोनों ने शव को छिपाने के लिए एक नीला ड्रम खरीदा और शव के टुकड़े कर उसे सीमेंट और मलबे से सील कर दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version