Meerut Murder: सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मुस्कान-साहिल के अलावा और भी कातिल?

Meerut Murder: मेरठ में एनआरआई सौरभ की हत्या में मुस्कान और साहिल के अलावा और भी कातिलों के शामिल होने का शक।

By Aman Kumar Pandey | March 23, 2025 8:45 AM
an image

Meerut Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ कुमार हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. इस दर्दनाक वारदात को पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर अंजाम दिया. जिस सौरभ को परिवार ने हमेशा प्यार और दुलार दिया, उनकी मौत इतनी क्रूर होगी, इसका किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था. इस हत्याकांड में लगातार नए और चौंकाने वाले मोड़ सामने आ रहे हैं. अब सौरभ के करीबी दोस्तों ने मुस्कान और साहिल को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. उनका दावा है कि मुस्कान और साहिल के अलावा और भी लोग इस हत्या में शामिल हैं.

सौरभ के शव के टुकड़े कर सीमेंट में छुपाया शव (Saurabh Murder Case)

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर इलाके में सौरभ राजपूत की हत्या की गई. मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर सौरभ की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डाल दिए और उस पर सीमेंट भर दिया ताकि किसी को हत्या का पता न चल सके. 18 मार्च को पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया.

कोर्ट में पेशी के दौरान हंगामा, वकीलों ने की पिटाई (Meerut Murder case)

बुधवार को दोनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. लेकिन जब उन्हें शाम को जेल ले जाया जा रहा था, तो कचहरी परिसर में वकीलों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस फोर्स को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और किसी तरह दोनों आरोपियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

मुस्कान अकेली दोषी नहीं, दोस्तों ने किया बड़ा खुलासा (Meerut Murder Muskaan sahil news)

अब सौरभ के दोस्तों ने चौंकाने वाला दावा किया है. उनके मुताबिक, मुस्कान और साहिल अकेले सौरभ की हत्या के जिम्मेदार नहीं हैं. दोस्तों ने कहा कि मुस्कान के परिवार ने भी इस साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्कान के परिवार ने खुद को बचाने के लिए बेटी को सरेंडर करवाया है.

सूरत यात्रा में हुई थी सौरभ और मुस्कान की मुलाकात (Meerut Murder Latest News)

सौरभ और मुस्कान की प्रेम कहानी की शुरुआत सूरत यात्रा के दौरान हुई थी. ट्रेन में दोनों की मुलाकात हुई, जो बाद में दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. हालांकि, दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया. जब सौरभ और मुस्कान ने शादी का फैसला किया, तो परिवार के विरोध के चलते उन्होंने घर से भागकर शादी कर ली.

मुस्कान करती थी अजीब हरकतें (Saurabh Rajput murder case)

सौरभ के दोस्तों ने बताया कि मुस्कान अक्सर घर में सिंदूर से अनर्गल बातें लिखती थी और अजीब हरकतें करती थी. इन बातों ने भी सौरभ को काफी परेशान कर रखा था. दोस्तों ने आरोप लगाया कि मुस्कान और साहिल के अलावा मुस्कान के परिवार ने भी सौरभ की हत्या की साजिश रची.

दोस्तों की मांग- दोषियों को मिले कड़ी सजा (Meerut Murder New revelation)

सौरभ के दोस्तों ने मुस्कान और साहिल के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. उन्होंने कहा कि सौरभ की निर्मम हत्या में शामिल हर व्यक्ति को सख्त सजा मिलनी चाहिए. इस मामले में अब पुलिस मुस्कान के परिवार की भूमिका की भी जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: पहले सौरभ का दिल चीरा, फिर गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा

इसे भी पढ़ें: कर्ण पिशाचनी तंत्र से हुई सौरभ की हत्या? पुलिस के इस खुलासे ने सबको कर दिया हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version