पीएम मोदी के अगुआई में नए CEC को लेकर बैठक आज, इस चेहरे पर लग सकती है मुहर!

New CEC of India: देश के नए चुनाव आयुक्त पर आज बड़ा फैसला हो सकता है. पीएम मोदी की अगुआई में आज बड़ी बैठक होनी है जिसमें आज बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 17, 2025 8:27 AM
an image

New CEC of India: 17 फरवरी को होने वाली चयन समिति की बैठक में नए चुनाव आयुक्त के चयन पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके कारण नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ी है. हाल ही में केंद्रीय कानून मंत्री की अगुवाई में एक खोज समिति का गठन किया गया था, जो उम्मीदवारों का चयन कर रही है.

राजीव कुमार के कार्यकाल में हुए प्रमुख चुनाव

राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त का पद 2022 में मिला था. उनके नेतृत्व में चुनाव आयोग ने 2024 में लोकसभा चुनाव सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए. इनमें जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड और हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव शामिल हैं. उनके कार्यकाल में चुनाव आयोग ने पारदर्शिता और निष्पक्षता पर विशेष ध्यान दिया.

मुख्य चुनाव आयुक्त की रेस में ज्ञानेश कुमार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए मुख्य चुनाव आयुक्त के पद के लिए ज्ञानेश कुमार का नाम सबसे आगे है. चयन समिति पांच उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देगी, जिनमें से एक का चयन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि समिति ने 480 से ज्यादा उम्मीदवारों में से पांच नामों का चयन किया है, जिनमें ज्ञानेश कुमार प्रमुख हैं.

नए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के चयन की प्रक्रिया

नए मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन के लिए बनाई गई कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे. यह प्रक्रिया मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और चुनाव आयुक्त (ईसी) के चयन को नियंत्रित करने वाले नए कानून के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले शुरू होगी.इस चयन प्रक्रिया पर आलोचक आरोप लगाते हैं कि यह नया कानून केंद्र सरकार को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रि या में बढ़त देता है, जिससे राजनीतिक पक्षपाती फैसले लिए जा सकते हैं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version