Meghalaya Murder Case: मेघालय के ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 24 साल की युवती की उसके पिता के सामने ही चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार की शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट की है.
बताया जा रहा है कि युवती और आरोपी व्यक्ति के बीच पहले से ही प्रेम संबंध था, लेकिन हाल ही में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. जानकारी के मुताबिक युवती शाम के समय अपने पिता के साथ बाहर घूम रही थी, तभी अचानक से आरोपी ने पीछे से आकर उस पर हमला कर दिया. यह घटना पार्किंग एरिया के पास हुई.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार आरोपी ने पहले लड़की को पीछे से लात मारी और जैसे ही वह नीचे गिरी, व्यक्ति ने लगातार उस पर वार करना शुरू कर दिया. जिससे महिला के गले से खून बहना शुरू हो गया. महिला पर हमला कर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और व्यक्ति को गिरफ्तार किया. घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस को शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी शख्स और महिला के बीच संबंध था. दोनों ने हाल ही में अपना रिश्ता खत्म किया था, जिससे व्यक्ति नाखुश था. व्यक्ति ने महिला से बदला लेने की योजना बनाई और महिला के पिता के सामने ही बेरहमी से महिला की हत्या कर दी.
यह भी पढ़े:
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी? सीएम गुप्ता ने रेल मंत्री को भेजा प्रस्ताव|CM Rekha Gupta
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी