Meghalaya: एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने रविवार को मेघालय के दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स के अमपाती जिले में एक आदिवासी उत्सव के दौरान नाबालिग लड़कियों पर हमले के दौरान उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायतों की जांच की.
दुष्कर्म की घटना में रोहिंग्या शामिल, आधा दर्जन आरोपी फरार
एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा, असम और बांग्लादेश सीमा से सटे मेघालय के दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स में एक आदिवासी उत्सव के दौरान, कुछ आदिवासी लड़कों और लड़कियों पर हमला किया गया. हमें बताया गया कि हमलावरों पर अवैध रोहिंग्या घुसपैठियों का संदेह हो सकता है. उन्होंने न केवल लड़कों पर हमला किया बल्कि नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया. हमने पीड़ितों और उनके परिवारों से मुलाकात की. अबभी आधा दर्जन अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. आयोग यह तय करेगा कि इस घटना के सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. कोई भी अपराधी बचने न पाए. साथ ही आगे ऐसी कोई भी घटना न हो इसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार से बात की जाएगी.
#WATCH | NCPCR Chairperson Priyank Kanoongo investigates the complaints of gang rape of minor girls during attacks on them during a tribal festival in Ampati district of South West Garo Hills, Meghalaya.
— ANI (@ANI) April 28, 2024
(Source: NCPCR office) pic.twitter.com/QSky04SXfC
यूट्यूबर के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
शिलांग में इसी महीने 23 अप्रैल को 26 वर्षीय यूट्यूबर के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अपराध का एक कथित वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हो गया, जिसके बाद पीड़िता ने 20 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने एक स्थानीय समाचार चैनल को बताया, मुझे मेरे दोस्त ने नशीला पदार्थ दिया था. मेरे साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. पुलिस ने बताया कि 18 से 20 साल की उम्र के तीनों आरोपियों को पूर्वी जैंतिया हिल्स जिले से गिरफ्तार किया गया. पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक ऋतुराज रवि बताया कि अन्य आरोपी व्यक्तियों की तलाश जारी है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी