Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आज आठ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इन प्रदेशों से कुल 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें एक सीट जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट भी है जहां पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
इस बीच खबर है कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP president Mehbooba Mufti) अनंतनाग के बिजबेहरा पुलिस स्टेशन के बाहर धरना देने बैठ गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे पीडीपी पोलिंग एजेंटों को निशाना बनाया जा रहा है और गिरफ्तार किया जा रहा है. हमारे द्वारा कारण पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. यदि वे मेरे संसद जाने से इतना डरते हैं, तो एलजी साहब को मुझे चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए.
VIDEO | Jammu and Kashmir: PDP president Mehbooba Mufti staged a protest outside Bijbehara Police Station in Anantnag.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
“Our PDP polling agents are being targeted and being arrested. We are asking the reason but they aren’t saying anything. If they are so afraid of me going to… pic.twitter.com/1A0TlHgqUd
सुबह सात बजे से मतदान जारी
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में 2024 के लोकसभा चुनाव के अंतिम मुकाबले के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. इस निर्वाचन क्षेत्र के कुछ इलाकों में लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र के बाहर कतारों में खड़े देखा गया. ये बना डरे अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. इस निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो इसके तहत पांच जिलों कुलगाम, अनंतनाग, पुंछ, शोपियां और राजौरी के 18 से अधिक विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
Read Also : West Bengal News : पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या, बीजेपी पर लगा आरोप
9,33,647 पुरुष, 9,02,902 महिलाएं और 27 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता
अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में 18,36,576 पात्र मतदाता हैं जिनमें से 9,33,647 पुरुष, 9,02,902 महिलाएं और 27 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से इस क्षेत्र में 2,338 मतदान केंद्र स्थापित किए गये हैं और 9,000 से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी