नयी दिल्ली : हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी लापता हो गया है. वह एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा था. कैरिबियाई द्वीप की रॉयल पुलिस फोर्स ने बयान जारी कर बताया है कि रविवार से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है. मालूम हो कि मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.
Fugitive diamantaire Mehul Choksi has gone missing. His family members are worried & anxious, and they had called me to discuss. Antigua Police is investigating: Choksi's lawyer, advocate Vijay Aggarwal to ANI
(File photo) pic.twitter.com/TKEnGCBqt0
— ANI (@ANI) May 24, 2021
भारत में मेहुल चोकसी के अधिवक्ता विजय अग्रवाल ने कहा है कि भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी लापता हो गया है. उनके परिवार के सदस्य चिंतित हैं. उन्होंने मुझे बातचीत के लिए बुलाया था. एंटीगुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुझे उसके परिवार ने बताया कि उसके पास कहीं भी भागने का कोई कारण नहीं था. वह एंटीगुआ का वैध नागरिक है. भारत में भी वह भगोड़ा नहीं है.
मालूम हो कि हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के लापता होने की खबरों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने संज्ञान लिया है. मेहुल चोकसी के लापता होने के संबंध में पुष्टि करने और अधिक जानकारी के लिए सीबीआई भारत में एंटीगुआ के दूतावास से संपर्क कर रहा है.
वहीं, एजेंसी के अनुरोध पर इंटरपोल ने भी मेहुल चोकसी के खिलाफ ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया है. एंटीगुआ पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि मेहुल चोकसी को आखिरी बार रविवार को उसकी कार में देखा गया था. पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है. जबकि, मेहुल चोकसी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
बयान के मुताबिक, जॉली हार्बर 62 वर्षीय निवासी मेहुल चोकसी के लापता होने के मामले की जांच पुलिस कर रही है. इसकी शिकायत जॉनसन पॉइंट पुलिस थाने में दर्ज करायी गयी है. मेहुल चोकसी के साथ उनके भांजे नीरव मोदी भी पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में देश छोड़ चुके हैं. अभी वह लंदन की एक जेल में बंद है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी