सूरत में पुलिस से भिड़े प्रवासी मजदूर, केरल में भी प्रदर्शन

गुजरात के सूरत में प्रवासी मजदूरों ने सोमवार को पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद सुरक्ष कर्मियों ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया. अधिकारी ने बताया कि घटना सूरत के बाहरी इलाके के वरेली गांव की है. प्रवासी मजदूर मांग कर रहे थे कि उन्हें उनके मूल स्थान पर भेजने का इंतजाम किया जाए.

By Agency | May 4, 2020 6:00 PM
an image

सूरत : गुजरात के सूरत में प्रवासी मजदूरों ने सोमवार को पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद सुरक्ष कर्मियों ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया. अधिकारी ने बताया कि घटना सूरत के बाहरी इलाके के वरेली गांव की है. प्रवासी मजदूर मांग कर रहे थे कि उन्हें उनके मूल स्थान पर भेजने का इंतजाम किया जाए.

अधिकारी ने बताया कि मजदूरों ने सूरत- कदोदरा सड़क पर खड़ी कुछ गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई और उन्होंने पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने मजदूरों पर आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. उन्होंने बताया कि हालात को बाद में नियंत्रित कर लिया गया और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

वहीं केरल में कोलियांडी के समीप नंदी बाजार में सोमवार को घर वापस भेजने की मांग करते हुए कम से कम 200 श्रमिकों ने राष्ट्रीय राजमार्म पर धरना दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रमिक अपनी मांग लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गये और कोझिकोड-मंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. उसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से भगान के लिए लाठीचार्ज किया.

वे इस बात से परेशान थे कि सोमवार को जाने वाली कुछ विशेष ट्रेनें रद्द कर दी गयीं. रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रेनें इसलिए रद्द की गयीं क्योंकि संबंधित राज्यों से सहमति नहीं मिली. पुलिस और पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा यह समझाने-बुलाने पर कि उनकी गृह वापसी शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह की कोशिश की जाएगी, प्रदर्शनकारी अपने कैंपों में लौट गये. पिछले दो दिनों में बिहार, झारखंड और ओडिशा के प्रवासी मजदूर ट्रेनों से घर भेजे गये हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version