नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 15 अप्रैल को कार्यालय आया मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. मंत्रालय ने कहा कि संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आये सभी सहयोगियों से एहतियातन खुद को पृथक करने को कहा गया है.

By Mohan Singh | April 22, 2020 10:16 PM
feature

नयी दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 15 अप्रैल को कार्यालय आया मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. मंत्रालय ने कहा कि संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आये सभी सहयोगियों से एहतियातन खुद को पृथक करने को कहा गया है.

वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि राजीव गांधी भवन के बी-ब्लॉक को तीन दिन के लिए सील किया गया है क्योंकि इसे अच्छी तरह से संक्रमण मुक्त किया जायेगा. उन्होंने कहा, ‘‘इन तीन दिन के दौरान बी-ब्लॉक के सभी कमरों, गलियारों और कार्यालयों को अच्छी तरह से संक्रमण मुक्त किया जायेगा.

मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, ‘गत 15 अप्रैल को कार्यालय में आया मंत्रालय का एक कर्मचारी 21 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. परिसर में सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय में उस सहयोगी के साथ खड़े हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उन्हें सभी संभव चिकित्सा मदद उपलब्ध कराई जा रही है.

उन्होंने कहा, ‘जो भी संक्रमित पाये गये कर्मचारी के संपर्क में थे वे सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करें. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है. देश में इस महामारी से 20 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और इसके कारण 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version