Ministry of Health: डॉक्टरों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है एम्स 

देश भर के एम्स संस्थानों का यह सम्मेलन शिक्षण और अनुसंधान, अस्पताल सेवाएं तथा शासन और रोगी सुविधा के क्षेत्रों में नए एम्स के समृद्ध अनुभवों को समेकित करने की एक अग्रणी पहल है. सम्मेलन में विभिन्न एम्स संस्थानों द्वारा अपनाई गई अनुकरणीय विधियों को दर्शाना है, जिसमें रोगी-केंद्रित देखभाल, परिचालन दक्षता, डिजिटल परिवर्तन और अकादमिक उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित किया जाए

By Anjani Kumar Singh | June 13, 2025 7:41 PM
an image

Ministry of Health: राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में स्थापित प्रत्येक एम्स उन्नत नैदानिक देखभाल, उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान उत्कृष्टता को एकीकृत करता है. क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करने के लिए रणनीतिक रूप से स्थित प्रत्येक एम्स स्वास्थ्य सेवा नवाचार और सीखने के केंद्र के रूप में कार्य करता है, जो सभी के लिए एक समान, किफायती और साक्ष्य-आधारित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है. ये संस्थान सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने, देखभाल के मानकों को बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े विशेषज्ञों की एक नई पीढ़ी को विकसित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.

उक्त बातें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नागपुर में आयोजित प्रथम दो दिवसीय सम्मेलन का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन शिक्षण और अनुसंधान, अस्पताल सेवाएं तथा शासन और रोगी सुविधा के क्षेत्रों में नए एम्स के समृद्ध अनुभवों को समेकित करने की एक अग्रणी पहल है.

विभिन्न एम्स संस्थान एक दूसरे के अनुभव को करेंगे साझा

सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न एम्स संस्थानों द्वारा अपनाई गई अनुकरणीय विधियों को दर्शाना है, जिसमें रोगी-केंद्रित देखभाल, परिचालन दक्षता, डिजिटल परिवर्तन और अकादमिक उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित किया जाए. साथ ही  शैक्षिक उत्कृष्टता, क्षेत्रीय प्रासंगिक अनुसंधान और उच्च गुणवत्ता, साक्ष्य-आधारित और किफायती स्वास्थ्य सेवा को पुनर्परिभाषित करने तथा अंतःविषय सहयोग को बढ़ावा देने में सभी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों की प्रतिबद्धता को एक दूसरे से साझा किया जा सके. देश भर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स भोपाल, एम्स जम्मू, एम्स बिलासपुर, एम्स जोधपुर, एम्स नागपुर, एम्स देवघर, एम्स पटना, एम्स गोरखपुर, एम्स गुवाहाटी, एम्स रायपुर) के साथ-साथ प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) प्रभाग और रक्षा मंत्रालय ने सम्मेलन में सहयोगी हैं.

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की संयुक्त सचिव (पीएमएसएसवाई) श्रीमती अंकिता मिश्रा बुंदेला, एम्स नागपुर की कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रशांत पी. जोशी, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (रक्षा मंत्रालय) के महानिदेशक, सीआईआरए (रक्षा मंत्रालय), देश भर के विभिन्न एम्स के कार्यकारी निदेशक और वरिष्ठ प्रशासक भी शामिल हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुश्री पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version