मिजोरम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आइजोल के बाहरी इलाके में स्थित पत्थर की एक खदान ढह जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, इलाके में आज सुबह लगातार बारिश के बीच यह हादसा हुआ जिसमें लोगों की जान गई.
#UPDATE | Death toll in the stone quarry collapse incident on the outskirts of Aizawl has increased to 10: Mizoram DGP Anil Shukla
— ANI (@ANI) May 28, 2024
पुलिस ने बताया कि घटना शहर के दक्षिणी बाहरी हिस्से में स्थित मेल्थम और ह्लिमेन के बीच के इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई है. बचाव अभियान जारी है लेकिन लगातार हो रही बारिश से यह प्रभावित हो रहा है. मिजोरम डीजीपी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण आइजोल के बाहरी इलाके में पत्थर की खदान ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नदियों का जल स्तर भी बढ़ता जा रहा है. नदी के किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों को हटाने का काम किया गया है.
Read Also : Mizoram: मिजोरम में अंडर कंस्ट्रक्शन रेलवे पुल ढहने से 17 की मौत, अश्विनी वैष्णव ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
मिजोरम में हो रही है भारी बरिश
राज्य के एक अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण सूबे में कई स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ. हुनथर में राष्ट्रीय राजमार्ग छह पर भूस्खलन के कारण आइजोल देश के बाकी हिस्सों से कट गया है. कई अंतर-राज्य राजमार्ग भी भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं. प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण राज्य के सभी स्कूल बंद कर दिए गए.
Mizoram CM Lalduhoma has stated that all those affected by Cyclone Remal within the state should be assisted with the relief of Rs 15 crore and relatives would receive ex-gratia of Rs 4 lakhs: Department of Information and Public Relations, Government of Mizoram
— ANI (@ANI) May 28, 2024
मिजोरम के मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने कहा है कि राज्य में चक्रवात रेमल से प्रभावित सभी लोगों को 15 करोड़ रुपये की राहत दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि रिश्तेदारों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. सूचना और जनसंपर्क विभाग (मिजोरम सरकार) की ओर से यह जानकारी दी गई है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी