MP Political crisis: ‘कांग्रेस के बागी विधायकों को कोरोना वायरस ने लिया चपेट में’, दिग्विजय का फूटा गुस्सा

मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस के बागी विधायकों को कोराना ने अपनी चपेट में ले लिया है. यह कहना कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का है.

By Amitabh Kumar | March 14, 2020 10:11 AM
feature

मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच सिंधिया गुट के बागी विधायकों को मनाने में जुटी कांग्रेस की उम्मीदों को एक बार फिर झटका लगा है. कांग्रेस की तमाम कोशिशों के बावजूद बागी विधायकों ने बेंगलुरु से भोपाल आने से इनकार कर दिया है. इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता ने तंज कसते हुए कहा कि उन विधायकों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. विधायकों का कोरोना टेस्ट होना चाहिए.

आपको बता दें कि शुक्रवार को इन विधायकों को बेंगलुरु के रिजॉर्ट से कैंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक लाया गया था, लेकिन बाद में सभी विधायक यहां से वापस होटल लौट गये. बताया जा रहा है कि पूर्व में इन विधायकों को बेंगलुरु से वापस लाने के लिए कांग्रेस की ओर से सारी तैयारियां करा ली गयी थी. भोपाल लौटने से इनकार करने वाले 19 विधायकों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है. पूर्व में इन विधायकों ने मध्य प्रदेश के डीजीपी से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी की थी.

स्पीकर बोले – तीन घंटे तक किया विधायकों का इंतजार

इन बागी विधायकों में से छह विधायक को स्पीकर एनपी प्रजापति से मुलाकात करनी थी. विधायकों के न आने पर प्रजापति ने कहा कि उन्होंने तीन घंटे तक विधायकों का इंतजार किया, लेकिन कोई नहीं आया. सिंधिया समर्थक कुल 22 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को अपने इस्तीफे भेजे हैं.

सिंधिया समर्थक छह मंत्री बर्खास्त

राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सलाह पर छह मंत्रियों को उनके पदों से हटा दिया. ये सभी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं. हटाये गये मंत्रियों में इमरती देवी, तुलसी सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह सिसोदिया और प्रभुराम चौधरी शामिल हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में दिये थे इस्तीफे

इसी हफ्ते मध्य प्रदेश में कमलनाथ और सिंधिया के बीच की खींचतान इस हद तक बढ़ी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. बेंगलुरु में मौजूद सिंधिया समर्थक 19 कांग्रेस विधायकों ने भी उनके समर्थन में इस्तीफा दे दिया. इनमें कमलनाथ सरकार के छह मंत्री भी शामिल हैं. हालांकि इनमें से किसी का भी विधायक पद से इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version