Mock Drill Video: ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाई अलर्ट, देशभर में मॉक ड्रिल शुरू
Mock Drill: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देकर पाकिस्तान और POK में 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. ऑपरेशन की सफलता के बाद देशभर में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद देशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसमें युद्ध की स्थिति में बजने वाले सायरन को बजाकर अलर्ट किया जा रहा है.
By ArbindKumar Mishra | May 7, 2025 4:33 PM
Mock Drill: मंगलवार देर रात भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में मॉक ड्रिल की जा रही है. गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी कर बताया था कि परमाणु संयंत्रों, सैन्य ठिकानों, रिफाइनरी और जलविद्युत बांधों जैसे संवेदनशील प्रतिष्ठानों वाले करीब 300 ‘नागरिक सुरक्षा जिलों’ में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन, ‘शत्रुतापूर्ण हमले’ के लिए नागरिक प्रशिक्षण और बंकरों और खंदकों की सफाई के साथ बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया जाएगा.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: A mock drill is being carried out at Mumbai's Cross Maidan.
दिल्ली में बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की जांच के लिए कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चांदनी चौक समेत 55 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ की गई. ‘मॉक ड्रिल’ के दौरान हवाई हमलों, एक साथ कई स्थानों पर आग लगने की घटनाओं और खोज-बचाव अभियान जैसे विभिन्न परिदृश्यों को दिखाया गया. लोगों को बचाव के उपाय बताए गए.
मुंबई में की गई मॉक ड्रिल
गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद मुंबई के क्रॉस मैदान में मॉक ड्रिल की गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सायरन बजने के बाद लोग जहां हैं, वहीं अपने स्थान जमीन पर लेट जाते हैं और अपने दोनों हाथों से कान को बंद लेते हैं. इसके अलावा घायलों को कैसे तत्काल उपचार देना है, उसकी भी ट्रेनिंग दी गई.
हरियाणा में ब्लैकआउट अभ्यास, मॉक ड्रिल ‘ऑपरेशन
हरियाणा में भी मॉक ड्रिल की गई. राज्य के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने अभ्यास के तहत मॉक ड्रिल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. शाम 4:00 बजे हरियाणा के सभी 22 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई. इस अभ्यास के अनुरूप, आम जनता से अनुरोध किया गया है कि शाम 7:50 बजे से 8:00 बजे तक अपने घरों की सभी लाइटें बंद कर दें. इसे ऑपरेशन ब्लैकआउट नाम दिया गया है.