Mock Drill : सायरन बजते ही टेबल के नीचे घुस गईं छात्राएं
Mock Drill : गृह मंत्रालय के अनुसार मॉक ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, लोगों को ‘‘शत्रु के हमले’’ की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर ट्रेनिंग देना और बंकरों की सफाई करना शामिल है. इस बीच देखें जम्मू का ये वीडियो.
By Amitabh Kumar | May 6, 2025 1:25 PM
Mock Drill : जम्मू के एक स्कूल में छात्रों को मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया. इसका वीडियो सामने आया है. इसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि एक टीचर छात्राओं को बचने का तरीका बता रहीं हैं. जैसे ही सायरन बजता है, छात्राएं टेबल के नीचे छिप जातीं हैं. इसके बाद दोनों कान को बंद कर लेतीं हैं. गृह मंत्रालय ने 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर तैयारी चल रही है. देखें वीडियो.
#WATCH | Students in a Jammu school being trained to respond to any eventuality during a mock drill exercise
इसके आगे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक टीचर छात्राओं को सायरन बजने पर क्या करना है ये बता रहे हैं. वे कहते हैं कि पहले खुद की सुरक्षा करनी है. टीचर के द्वारा सिखाई गई बातों को छात्राएं फॉलो करतीं हैं. वे टेबल के नीचे छिपतीं हैं जबकि कुछ छात्राएं जमीन पर लेट जातीं है. वीडियो में आगे नजर आ रहा है कि छात्राएं कान को बंद करके स्कूल के बाहर निकल रहीं हैं.
मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा करेंगे केंद्रीय गृह सचिव
केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन मंगलवार को नागरिक सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसमें हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाने संबंधित ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित करना, लोगों को ‘‘शत्रु के हमले’’ की स्थिति में खुद को बचाने के लिए प्रशिक्षित करना और बंकरों की सफाई करना शामिल है.
एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘‘गृह सचिव 244 जिलों में की जा रही नागरिक सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. सभी राज्यों के मुख्य सचिव और नागरिक सुरक्षा प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे.’’