सोशल मीडिया नेटवर्क टि्वटर पर ब्लू टिक का निशान अब राजनीतिक होने लगा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टि्वटर पर एक ट्वीट करके इस राजनीति को हवा दे दी है. ब्लू टिक को लेकर चल रही लड़ाई का मुद्दा उसी प्लेटफॉर्म पर बड़ा होने लगा है जिस पर विवाद हो रहा है.
ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है-
कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!#Priorities— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 6, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है,कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो! राहुल गांधी ने नये आईटी कानून को लेकर सरकार और टि्वटर के बीच चल रहे विवाद के बाद कई प्रमुख नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का भी जिक्र कर दिया साथ ही कोरोना संक्रमण के बाद वैक्सीन को लेकर चल रही राजनीति को भी हवा दे दी.
Also Read:
Petrol Diesel Price : फिर बढ़ गये पेट्रोल डीजल के दाम, 135 जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार
कल उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया. सरकार ने जब इस मामले पर संज्ञान लिया तो ब्लू टिक वापस उनके अकाउंट में आ गया. पूरे मामले पर विशेषज्ञों ने कहा, कई लोगों का मानना है कि अकाउंट एक्टिव नहीं था इस कारण हो सकता है उसे अनवेरिफाइड कर दिया गया होगा. लंबे समय से कोई ट्वीट नहीं हुआ था जिसकी वजह से यह हुआ सिर्फ वेंकैया नायडू ही नहीं आरएसएस के चीफ मोहन भागवत के अकाउंट से भी ब्लू टिक का निशान गायब हो गया.
इसके पीछे कारण बताया गया कि टि्वटर के नियमों के अनुसार छह महीने में एक बार आपका अकाउंट एक्टिव हो यह जरूरी है, आपको कोई ना कोई ट्वीट करना होगा. अब इस पूरे मामले पर राहुल गांधी के ट्वीट ने इस ब्लू टिक को लेकर नयी बहस छेड़ दी है.
G-7 Countries Tax : सात देश लगायेंगे गूगल, फेसबुक और एप्पल जैसी बड़ी कंपनियों पर 15 फीसदी का टैक्स
भारत सरकार के नये आइटी कानून को लेकर टि्वटर और सरकार आमने सामने है. टि्वटर ने अबतक नयी गाइडलाइन के तहत नियमों का पालन नहीं किया है. सरकार की तरफ से टि्वटर को कल अंतिम बार नोटिस भेजा गया है और यह साफ कर दिया गया है कि अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो सरकार कड़ा फैसला लेगी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी