Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी रविवार को सूरत पहुंचे थे. यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, सांसद असदुद्दीन ओवैसी की इस पर अभी तक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
मुस्लिम युवकों ने ही किया ओवैसी का विरोध
जानकारी के मुताबिक, सूरत में एक जनसभा के दौरान एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को मुस्लिम युवकों ने ही काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया. साथ ही युवकों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. असदुद्दीन ओवैसी के विरोध का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ओवैसी ने मंच पर जैसे की अपना भाषण शुरू किया, वहां मौजूद युवकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान युवकों ने ओवैसी को काले झंडे भी दिखाए. इस नारे बाजी से सभा में मौजूद एआईएमआईएम नेता असहज हो गए.
#WATCH गुजरात: सूरत के रुद्रपुरा क्षेत्र में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी द्वारा संबोधित एक जनसभा में कुछ युवाओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए और काले झंडे दिखाए। (13.11) pic.twitter.com/L9uZvRO3Cr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2022
गुजरात में करीब तीन दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ रही है AIMIM
बताया जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी सूरत पूर्वी सीट से अपनी पार्टी AIMIM के उम्मीदवार के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान भी उनके साथ मौजूद थे. बताते चलें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन गुजरात में करीब तीन दर्जन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
ओवैसी को पहले भी बनाया जा चुका है निशाना!
बीते हफ्ते सांसद असदुद्दीन ओवैसी वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान ट्रेन पर पथराव हो गया था. एआईएमआईएम ने आरोप लगाया था कि असदुद्दीन ओवैसी को निशाना बनाकर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे. हालांकि, एआईएमआईएम के इन दावों को पुलिस ने खारिज कर दिया था. इससे पहले पिछले दिनों आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी गुजरात में विरोध का सामना करना पड़ा था. बता दें कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए चुनाव 1 और 5 दिसंबर को होंगे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी