Mohali Building Collapses : मैं जिम जाती तो हादसा मेरे साथ हो जाता, बिल्डिंग ढहने के बाद युवती ने कहा

Mohali Building Collapses : पंजाब के मोहाली में हुए हादसे के बाद ये जानकारी सामने आई कि बिल्डिंग में जिम भी चलता था. एक युवती ने कहा कि अच्छा हुआ शनिवार को मैं जिम नहीं गई. यदि गई होती तो मैं भी हादसे का शिकार हो जाती.

By Amitabh Kumar | December 22, 2024 8:35 AM
an image

Table of Contents

Mohali Building Collapses : पंजाब के मोहाली में शनिवार को एक पांच मंजिला बिल्डिंग ढह गई. इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि जब बिल्डिंग ढही तो तेज आवाज से पूरा इलाका गूंज गया. शुरूआती जानकारी में पता चला कि पास के प्लॉट में खुदाई किए जाने के कारण बिल्डिंग ढह गई. जांच के मुताबिक, बिल्डिंग में एक जिम भी था, जहां युवा अक्सर आते थे. जिम की एक सदस्य ने मीडिया से बात की. उसने बताया कि शनिवार को काम के कारण वह जिम नहीं जा सकी, जिसके कारण वह हादसे का शिकार होने से बच गई.

मोहाली हादसे के बाद सेना और एनडीआरएफ को बुलाया गया

भारतीय सेना और एनडीआरएफ के जवान राहत-बचाव में जुटे हुए हैं. हादसे में हिमाचल प्रदेश की 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई. ठियोग निवासी दृष्टि वर्मा को गंभीर हालत में मलबे से निकाला गया. उसे सोहाना अस्पताल ले जाया गया. यहां उसकी मौत हो गई. मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि पुलिस ने बिल्डिंग के मालिकों परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. एम्बुलेंस के साथ-साथ डॉक्टरों की टीम को भी हादसे के बाद घटनास्थल पर बुलाया गया. एक इमरजेंसी नंबर भी प्रशासन की ओर से जारी किया गया. 0172-2219506 पर कॉल करके लोग अपनों का हाल जान सके. मोहाली हादसे के बाद शहर के सभी बड़े अस्पतालों, जैसे सिविल अस्पताल (मेडिकल कॉलेज से संबद्ध), फोर्टिस, मैक्स और सोहाना को अलर्ट पर रखा गया.

Read Also : सूरत में 5 मंजिला इमारत ढहने के बाद सुनाई दी चीखें, 7 की मौत

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे : भगवंत मान

हादसे की खबर मिलते ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने कहा, “मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास एक बहुमंजिला बिल्डिंग गिरने की खबर मिली है. यह बहुत ही दुखद खबर है. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं. मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.” आगे उन्होंने कहा, “हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जनहानि न हो, हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version