Money Laundering Cases: फिर ईडी के सामने पेश नहीं हुए रॉबर्ट वाड्रा, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Money Laundering Cases: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ब्रिटेन निवासी हथियार सलाहकार संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश नहीं हुए. इससे पहले 10 जून को भी वो पेश नहीं हुए थे.

By ArbindKumar Mishra | June 17, 2025 7:20 PM
an image

Money Laundering Cases: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर से ईडी के सामने पेश नहीं हुए. उन्हें 10 जून को पेश नहीं होने के बाद मंगलवार 17 जून को पेश होने के लिए कहा गया था. संघीय जांच एजेंसी उनके जवाब पर गौर करने के बाद उन्हें नयी तारीख दे सकती है. वाड्रा के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल अपनी बेटी के स्नातक समारोह में शामिल होने के लिए अदालत की पूर्व अनुमति से विदेश यात्रा पर हैं.

Money Laundering Cases: वाड्रा ने कहा- ईडी को करेंगे पूरा सहयोग

वकील सुमन ज्योति खेतान ने कहा, ‘‘वाड्रा ने बार-बार कहा है कि वह ईडी को पूरा सहयोग देने के लिए उपलब्ध हैं, जैसा कि उन्होंने पहले भी किया है, चाहे वह विदेश से लौटने पर हो या जरूरी होने पर विदेश में रहने के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बयान दर्ज कराने के लिए.’’

इससे पहले फ्लू के लक्ष्ण के कारण नहीं हुए थे पेश

इससे पहले ईडी ने वाड्रा को 10 जून को पेश होने के लिए बुलाया था. लेकिन उस समय भी वो पेश नहीं हो पाए थे. उन्होंने कहा था कि नौ जून को उनमें फ्लू जैसे लक्षण थे और उन्होंने प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड जांच कराई थी.

अप्रैल में लगातार तीन दिन वाड्रा से हुई थी पूछताछ

संघीय जांच एजेंसी ने हरियाणा में 2008 के एक भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक अलग धनशोधन मामले में अप्रैल में लगातार तीन दिन तक कारोबारी वाद्रा से पूछताछ की थी. ईडी द्वारा धनशोधन के तीन मामलों में उनसे पूछताछ की जा रही है. भंडारी (63) आयकर विभाग द्वारा दिल्ली में छापेमारी के तुरंत बाद 2016 में लंदन भाग गया था. इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन की एक अदालत ने प्रत्यर्पण मामले में भंडारी को बरी किए जाने के खिलाफ ब्रिटेन के सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने की अनुमति मांगने वाली भारत सरकार की अर्जी को खारिज कर दिया था, जिससे कानून का सामना करने के लिए उसे देश में लाए जाने की संभावना एक तरह से खत्म हो गई थी.

ईडी ने 2023 में दाखिल किया था आरोपपत्र

ईडी ने इस मामले में 2023 में आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि भंडारी ने 2009 में लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर पर स्थित घर खरीदा और ‘रॉबर्ट वाद्रा के निर्देशों के अनुसार इसका नवीनीकरण कराया जिन्होंने नवीनीकरण के लिए धन मुहैया कराया था.’’ वाड्रा ने इस बात से इनकार किया है कि उनके पास प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लंदन में कोई संपत्ति है. आरोपों को ‘राजनीतिक षड्यंत्र’ करार देते हुए वाड्रा ने कहा कि राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उन्हें ‘परेशान’ किया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version