Monsoon Tracker: दिल्ली में इस दिन पहुंचेगा मानसून, भारी बारिश का अलर्ट
Monsoon Tracker: दिल्ली में मानसून अपने सामान्य आगमन से कुछ दिन पहले, 24 जून को दस्तक दे सकता है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को पूरे दिन के लिए वर्षा और गरज के साथ बारिश होने का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
By ArbindKumar Mishra | June 23, 2025 9:35 PM
Monsoon Tracker: आईएमडी ने कहा है कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकतर भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए मौसम की स्थितियां अनुकूल हैं. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काइमेट’ ने कहा कि दिल्ली में मानसून मंगलवार को दस्तक दे सकता है. इसने ‘एक्स’ पर कहा, “दिल्ली में 24 जून तक मानसून के आने की संभावना है. उमस, पूर्वी हवाएं चलने और पारे में गिरावट के आसार हैं. आज हल्की बारिश हो सकती है, उसके बाद कल और सप्ताह के कुछ अन्य दिन भी भारी बारिश का अनुमान है.”
Monsoon Tracker: 2013 के बाद दिल्ली में सबसे जल्दी मानसून पहुंचने के आसार
आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून 30 जून के आसपास दिल्ली पहुंचता है. अगर मानसून पूर्वानुमान के तहत 24 जून को दिल्ली पहुंचता है तो 2013 के बाद इसका सबसे जल्दी आगमन होगा. वर्ष 2013 में मानसून 16 जून को दिल्ली पहुंच गया था. वहीं, पिछले साल मानसून 28 जून, 2023 में 25 जून, 2022 में 30 जून और 2021 में 13 जुलाई को दिल्ली पहुंचा था.
अगले कुछ दिन गरज के साथ बारिश की संभावना
आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ बारिश होने और बिजली कड़कने का अनुमान व्यक्त किया है. इस महीने में अब तक दिल्ली में तीन दिन बारिश हुई है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, शहर में अब तक 89 मिमी बारिश दर्ज की गई है. पिछले वर्ष जून में राजधानी में 243.4 मिमी वर्षा हुई थी, जबकि इस माह सामान्य बारिश 74.1 मिमी है. मानसून 28 जून 2024 को दिल्ली में पहुंचा, जिसके कारण दिन के शुरुआती घंटों में गरज के साथ भारी से लेकर अत्यंत भारी वर्षा हुई. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, उस दिन अकेले सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने 228.1 मिमी बारिश दर्ज की थी.