Monsoon Tracker: ओडिशा में 13 दिन पहले पहुंचा मानसून, 30 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश, IMD अलर्ट जारी

Monsoon Tracker: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून बुधवार को ओडिशा के कुछ हिस्सों में पहुंच गया, जो राज्य में इसके आगमन के सामान्य समय से लगभग 13 दिन पहले है.

By ArbindKumar Mishra | May 28, 2025 6:48 PM
an image

Monsoon Tracker: ओडिशा में मानसून की दस्तक के साथ ही छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों, तेलंगाना के अधिकांश हिस्सों, कर्नाटक के शेष हिस्सों और महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों में भी 28 मई को मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून के आगमन के साथ ही ओडिशा में मंगलवार से ही भारी बारिश हो रही है.

ओडिशा में 30 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कहा कि इस ओडिशा में 30 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी. आईएमडी ने मछुआरों को 29 मई से एक जून के बीच गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है. इस बीच, ओडिशा सरकार ने आईएमडी के भारी बारिश के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है. विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने जिला अधिकारियों को खराब मौसम के मद्देनजर किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है.

अगले तीन दिन भारी बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं

ओडिशा के कुछ हिस्सों में मानसून के दस्तक देने के साथ ही आईएमडी भुवनेश्वर की निदेशक डॉ मनोरमा मोहंती ने कहा, “आज दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है, जो मलकानगिरी और कोरापुट के पूरे जिलों और नबरंगपुर, रायगढ़ और गजपति के कुछ हिस्सों को कवर कर रहा है. राज्य के अधिक क्षेत्रों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले 3 दिनों में ओडिशा में अच्छी बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटों में, अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि गंजम जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है. अन्य जिलों में भी गरज के साथ बारिश, बिजली और 30 से 40 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं.”

ओडिशा में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना

आईएमडी महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि जून से सितंबर तक मानसून के मौसम के दौरान ओडिशा में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा सहित पूरे भारत में दीर्घावधि औसत (एलपीए) का 106 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है.’’ मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि ओडिशा में मार्च से मई तक प्री-मानसून अवधि में सामान्य से 59 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है, जो 188.9 मिलीमीटर दर्ज की गई है, जबकि इस अवधि के दौरान औसत वर्षा 119.1 मिलीमीटर होती है.

पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

आईएमडी ने पांच जिलों – जगतसिंहपुर, पुरी, कटक, कोरापुट और रायगढ़ा में ‘ऑरेंज’ अलर्ट (कार्रवाई के लिए तैयार रहें) जारी किया था – जहां 30 मई तक 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग ने बताया, ‘‘ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग पर बना निम्न दबाव क्षेत्र आज सुबह 05:30 बजे भारतीय समयानुसार उसी क्षेत्र में अच्छी तरह से चिह्नित हो गया. अगले 24 घंटे के दौरान इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और एक अवदाब में केंद्रित होने की संभावना है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version