Monsoon Session: तो सत्र क्यों बुलाया?कांग्रेस ने पीएम मोदी के विदेश दौरे की टाइमिंग पर उठाया सवाल

Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक होना है. सत्र के ठीक एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने अपनी-अपनी बातें रखी. सरकार ने सभी सांसदों से सत्र सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया, तो विपक्ष ने सरकार से कई सवाल पूछे. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया.

By ArbindKumar Mishra | July 20, 2025 3:50 PM
an image

Monsoon Session: कांग्रेस ने संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर सवाल उठाया. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “जब प्रधानमंत्री को पता था कि वे इन तारीखों पर विदेश में रहेंगे, तो उन्होंने सत्र क्यों बुलाया? प्रधानमंत्री को अपनी उपस्थिति पर गौर करना चाहिए कि उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में कितने दिन उपस्थिति दर्ज कराई. हमारे प्रधानमंत्री लोकतंत्र को लेकर गंभीर नहीं हैं.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की यात्रा पर रहेंगे.

इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर, बिहार का मुद्दा, विदेश नीति का मुद्दा. इस सरकार में अनुसूचित जाति और महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं और हम ये सारे मुद्दे सदन में उठाएंगे. हमने सरकार से साफ कहा कि ये मुद्दे महत्वपूर्ण हैं, इसलिए प्रधानमंत्री को मौजूद रहना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि सरकार सदन चलाने को लेकर गंभीर नहीं है.”

इसे भी पढ़ें: हंगामेदार होगा संसद का मानसून सत्र, सरकार 17 बिल और विपक्ष घेरने के लिए तैयार, सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ?

विपक्ष ने ट्रंप के दावों, बिहार में एसआईआर पर सवाल उठाए

संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार द्वारा रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण, पहलगाम आतंकवादी हमला और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘संघर्षविराम’’ के दावों सहित विभिन्न मुद्दे उठाए. कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बैठक के बाद कहा कि उनकी पार्टी ट्रंप के दावों, उन चूकों जिनके कारण पहलगाम हमला हुआ और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बयान दिए जाने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दायित्व है कि वह इन प्रमुख मुद्दों पर संसद में बयान दें.

आप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर जैसे मुद्दे बैठक में उठाए

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने बैठक में बिहार में एसआईआर के कथित ‘‘चुनावी घोटाले’’ और भारत एवं पाकिस्तान के बीच ‘‘संघर्षविराम कराने में’’ मध्यस्थता संबंधी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे का मुद्दा उठाया.

इंडिया गठबंधन ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरने के लिए तैयार

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के 24 दलों के प्रमुख नेताओं ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले शनिवार को फैसला किया था कि वे पहलगाम आतंकवादी हमले, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अचानक रोके जाने, भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के बीच मध्यस्थता संबंधी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे, बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कई अन्य मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version