Monsoon Updates : दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कब पहुंचेगा मानूसन? मौसम विभाग ने बताई तारीख

Monsoon Updates : देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 22 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. मानूसन के प्रभाव से 20 जून को राजस्थान में कहीं-कहीं भारी या अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. जानें विभाग ने क्या कहा?

By Amitabh Kumar | June 20, 2025 7:09 AM
an image

Monsoon Updates : इदेश के कई राज्यों में मानसून सक्रिय हो चुका है और पिछले दो दिनों में यह मध्य, पश्चिमी और पूर्वी भारत के बड़े हिस्सों में पहुंच चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी मानसून अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में दस्तक दे सकता है. 20 जून से 25 जून के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों—जैसे हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है.

सामान्य तिथि से पहले ही मानसून की बारिश

आईएमडी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मानसून सामान्य तिथि 30 जून से पहले 22 जून तक दिल्ली पहुंच सकता है. आईएमडी के मुताबिक, अगले सप्ताह में देश के शेष भागों में भी सामान्य तिथि से पहले ही मानसून की बारिश होने की संभावना है. जून के शुरू से वर्षा की कमी के कारण तापमान में तीव्र वृद्धि हुई, जिससे आठ-नौ जून से उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत के बड़े हिस्से में लोगों को लू की स्थिति का सामना करना पड़ा.

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल और गुजरात पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मानसून 16 जून से 18 जून तक तेजी से आगे बढ़ा. मानसून आमतौर पर एक जून तक केरल में दस्तक देता है, 11 जून तक मुंबई पहुंचता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में इस मौसमी प्रणाली के कारण बारिश होती है.

राजस्थान में कई जगहों पर बारिश

राजस्थान में कई जगह गुरुवार को भी बारिश जारी रही हालांकि सीमावर्ती इलाकों में गर्मी का दौर जारी है. राजधानी जयपुर सहित कई जगह भी बूंदाबांदी हुई और बादल छाए रहे. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस बार समय से एक हफ्ते पहले बुधवार को राजस्थान में दस्तक दे दी. मानूसन के प्रभाव से 20 जून को उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी या अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है जबकि जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भी में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version