वक्फ बिल पर नाराजगी, सदन में नजरअंदाज, मुस्लिम सांसदो की संख्या जानकर रह जाएंगे दंग

Most Muslim MPs In Political Party: पिछले साल लोकसभा चुनाव में जीते हुए मुस्लिम सांसदो की संख्या में भारी कमी देखी गई थी. वक्फ बोर्ड को लेकर हंगामा करने वाली पार्टियों भी इस नंबर गेम में काफी पीछे हैं. आइए आज आपको किस पार्टी के कितने मुस्लिम सांसद हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | April 5, 2025 7:59 AM
an image

Most Muslim MPs In Political Party: भारत में मुस्लिमों की आबादी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और उनकी राजनीति में भागीदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण रही है. हाल के लोकसभा चुनाव 2024 में जहां देश में 14.2% मुस्लिम आबादी है, वहीं मुस्लिम सांसदों की संख्या में कमी देखी गई है. इस साल लोकसभा में कुल 24 मुस्लिम सांसद चुने गए हैं जो 2019 के चुनावों से दो कम हैं. यह संख्या मुस्लिमों के राजनीतिक प्रतिनिधित्व में एक महत्वपूर्ण घटाव को दर्शाती है.

पिछले तीन लोकसभा चुनावों के मुकाबले मुस्लिम सांसदों का अनुपात लगभग 5 प्रतिशत घट चुका है. यह प्रतिशत 1980 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले काफी कम है, जब मुस्लिम सांसदों की संख्या 49 थी. वहीं 2024 के चुनाव में मुस्लिम सांसदों का प्रतिनिधित्व घटकर केवल 4.42 प्रतिशत रह गया है. खास बात यह है कि इस बार भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए से कोई मुस्लिम सांसद लोकसभा में नहीं पहुंचा है.

कौन सी पार्टी के पास हैं सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसद?

अब सवाल उठता है कि इस घटते प्रतिनिधित्व के बीच, सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसद किस पार्टी के पास हैं? तो इसका जवाब है कांग्रेस पार्टी. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा सात मुस्लिम सांसदों को जीत दिलाई है. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी ने चार, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पांच, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने तीन, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दो और दो निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतकर संसद पहुंचे हैं.

देखें मुस्लिम सांसदों की पूरी लिस्ट

यहां 2024 लोकसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जीते हुए मुस्लिम सांसदों की सूची एक टेबल के रूप में दी जा रही है:

पार्टीसांसद का नामक्षेत्र
कांग्रेसरकीबुल हुसैनधुबरी
मोहम्मद जावेदकिशनगंज
तारिक अनवरकटिहार
शफी परंबिलवडकारा
इमरान मसूदसहारनपुर
ईशा खान चौधरीमालदहा – दक्षिण
मुहम्मद हम्दुल्लाह सईदलक्षद्वीप
समाजवादी पार्टी (सपा)इकरा चौधरीकैराना
मोहिबुल्लाहरामपुर
जिया उर रहमानसंभल
अफजल अंसारीगाजीपुर
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)खलीलुर रहमानजंगीपुर
पठान युसुफबेहरामपुर
अबू ताहेर खानमुर्शिदाबाद
एसके नूरुल इस्लामबसीरहाट
सजदा अहमदउलुबेरिया
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल)ई.टी. मोहम्मद बशीरमलप्पुरम
डॉ. एम.पी. अब्दुस्समद समदानीपोनानी
नवास्कानी केरामनाथपुरम
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM)असदुद्दीन ओवैसीहैदराबाद
निर्दलीयअब्दुल राशिद शेखबारामुल्ला
मोहम्मद हनीफालद्दाख
नेशनल कॉन्फ्रेंसआगा सैयद रूहुल्लाह मेहदीश्रीनगर
मियां अल्ताफ अहमदअनंतनाग-राजौरी
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version