पतंजलि और देश के प्रतिष्ठित तीन विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू

Patanjali MoU: पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि अनुसंधान संस्थान एवं देश के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के साथ शिक्षा, चिकित्सा, योग, आयुर्वेद, कौशल विकास, भारतीय ज्ञान परंपरा एवं अन्य क्षेत्रों में परस्पर सहयोग के लिए बुधवार को एमओयू साइन किया गया.

By ArbindKumar Mishra | June 25, 2025 8:35 PM
an image

Patanjali MoU: पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि अनुसंधान संस्थान एवं देश के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू कार्यक्रम में प्रो इंद्र प्रसाद त्रिपाठी, कुलगुरु, राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा(मध्य प्रदेश), डॉ संजय तिवारी, कुलगुरु, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग(छत्तीसगढ़) एवं प्रो भरत मिश्रा, कुलगुरु, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट(मध्य प्रदेश) उपस्थित रहे. सभी विद्वतजनों ने पतंजलि में हो रहे राष्ट्र निर्माण के कार्यो की प्रशंसा की.

ऋषि क्रांति, योग क्रांति तथा शिक्षा क्रांति से देश के लाखों लोगों को लाभ

इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ आचार्य बालकृष्ण जी ने पतंजलि द्वारा किये जा रहे इतिहास लेखन, वनस्पति शास्त्र लेखन, निदान ग्रंथ, विश्व भेषज संहिता सहित अन्य शास्त्रों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि ऋषि क्रांति, योग क्रांति तथा शिक्षा क्रांति की यह यात्रा देश के लाखों लोगों को इसी प्रकार लाभान्वित करती रहेगी ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version