MP News : मध्यप्रदेश के राजगढ़ में ट्रैक्टर पलटने से 13 की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
MP News : मध्यप्रदेश के राजगढ़ में ट्रैक्टर पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया है. जानें प्रशासन की ओर से क्या दी गई जानकारी
By Amitabh Kumar | June 3, 2024 8:12 AM
MP News : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपलोदी में रविवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गयी जिसपर राष्ट्रपति ने दुख व्यक्त किया है. हादसे में 15 अन्य घायल भी हुए हैं जिनका इलाज जारी है. राजगढ़ के जिलाधिकारी हर्ष दीक्षित ने हादसे को लेकर बताया कि घायलों में से 13 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो लोगों को सिर और छाती पर चोट लगने की वजह से बेहतर इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है.
STORY | MP: 13 dead, 15 injured as tractor-trolley carrying Rajasthan marriage party overturns in Rajgarh
राजगढ़ दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार मिला. खबर अत्यंत दुःखद है. आगे उन्होंने लिखा कि मैं उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को हादसे में खोया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
हादसे का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और राहत बचाव में जुटी हुई है. हादसे वाली जगह पर कुछ लोग भी मौजूद नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद स्थानीय लोग वहां मदद करने पहुंचे. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई.