MP ATTENDANCE: सांसदों को भी डिजिटल तरीके से दर्ज करानी होगी अपनी उपस्थिति

आगामी संसद सत्र जो 21 जुलाई से शुरू हो रहा है, उसमें सांसदों को अब अपनी उपस्थिति अपनी सीट पर बैठकर बायोमेट्रिक तरीके से दर्ज करानी होगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हस्ताक्षर करने में लगने वाले सांसदों के अनावश्यक समय और परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया है. अब तक सांसद संदन के गैलरी में ही रखे रजिस्टर पर अपना हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं.

By Anjani Kumar Singh | July 14, 2025 6:01 PM
an image

MP ATTENDANCE: सांसदों काे अपनी उपस्थिति अपनी सीट से बायोमेट्रिक यानि डिजिटल तरीके से  दर्ज करनी होगी.  संसद के अंदर सांसदों को बैठने के लिए जो सीट निर्धारित की गयी है, उसी सीट पर बैठकर सांसदों को अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी. अब तक उन्हें संसद में प्रवेश से पूर्व टैबलेट पर स्टाइलस के माध्यम से हस्ताक्षर करने होते थे, जिससे समय भी लगता था और कई बार कतारें भी लगती थीं. अब यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो गई है. इससे कई बार अपना साइन करने के लिए सांसदों को लाइन में लगना पड़ता है. इस सब से निजात के लिए और सांसदों का समय हस्ताक्षर करने में न जाया करे, इसके लिए आगामी सत्र से यह व्यवस्था की जा रही है. यह प्रक्रिया अभी लोकसभा में शुरू की जायेगी, राज्यसभा में बाद में की जायेगी.

इस तरह से होगी उपस्थिति दर्ज

संसद सत्र में भाग लेने के लिए सांसदों के लिए आरक्षित सीट है. सांसदों को सदन में किसी बिल पर अपने लिए निर्धारित सीट से ही वोट देना होता है. उनका वोट तभी मान्य होता है, जब वह अपनी सीट पर जाकर वोट देते हैं. सॉफ्टवेयर में ऐसा ही प्रावधान किया गया है कि किसी दूसरी सीट पर जाकर वोट डालने पर उनका वोट स्वीकार नहीं किया जाता है. उसी तरह से सांसदों को अपनी सीट पर ही अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी, तभी उनकी उपस्थिति स्वीकार की जायेगी. मल्टी मीडिया डिवाइस (एमएमडी) के जरिए सांसद थंब इम्प्रैशन, पिन नंबर या मल्टी मीडिया डिवाइस कार्ड के जरिए अब अपनी अटेंडेंस लगा पाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version