MP ATTENDANCE: सांसदों काे अपनी उपस्थिति अपनी सीट से बायोमेट्रिक यानि डिजिटल तरीके से दर्ज करनी होगी. संसद के अंदर सांसदों को बैठने के लिए जो सीट निर्धारित की गयी है, उसी सीट पर बैठकर सांसदों को अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी. अब तक उन्हें संसद में प्रवेश से पूर्व टैबलेट पर स्टाइलस के माध्यम से हस्ताक्षर करने होते थे, जिससे समय भी लगता था और कई बार कतारें भी लगती थीं. अब यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो गई है. इससे कई बार अपना साइन करने के लिए सांसदों को लाइन में लगना पड़ता है. इस सब से निजात के लिए और सांसदों का समय हस्ताक्षर करने में न जाया करे, इसके लिए आगामी सत्र से यह व्यवस्था की जा रही है. यह प्रक्रिया अभी लोकसभा में शुरू की जायेगी, राज्यसभा में बाद में की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें