मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हेमा मालिनी पर की विवादित टिप्पणी, दिग्विजय सिंह ने कही ये बड़ी बात

दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्र के वायरल वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया है और लिखा है- संस्कारी भाजपा के माननीय मंत्री जी का महिलाओं को लेकर वास्तविक ओछापन भी सुनें. वे अपने दल की नेता को भी नहीं बख्शते. दिग्विजय सिंह के इस ट्‌वीट के बाद राजनीति शुरू हो गई है और नरोत्तम मिश्रा विवादों में आ गए हैं.

By Rajneesh Anand | October 26, 2023 11:09 AM
an image

चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में वहां के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के एक बयान से विवाद उत्पन्न हो गया है और वे विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. गौरतलब है कि नरोत्तम मिश्रा का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. उनके इस बयान पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तीखा हमला बोला है.

नरोत्तम मिश्रा का जो वीडियो वायरल है उसमें हेमा मालिनी को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं. दरअसल में अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया में हुए विकास कार्यों की चर्चा कर रहे हैं और इसी क्रम में वे हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान देते हैं. दतिया विधानसभा क्षेत्र में नरोत्तम मिश्रा की अच्छी पकड़ है. वे यहां से चौथी बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

ज्ञात हो कि 230 विधानसभा क्षेत्र वाले राज्य मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है और वे सभी अपने मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं. तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां सीधा मुकाबला है. अभी बीजेपी यहां सत्ता में है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version