Suhagrat: सुहागरात से पहले विधवा बनी दुल्हन, करती रही इंतजार…

Suhagrat: सुहागरात पर पत्नी को खास तोहफा देने निकला दूल्हा हादसे में मारा गया. शादी के अगले ही दिन खुशियां मातम में बदल गईं, दुल्हन की मांग उजड़ गई.

By Aman Kumar Pandey | April 23, 2025 2:08 PM
an image

Suhagrat: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. ब्यौहारी थाना क्षेत्र के झिरिया गांव में एक नवविवाहित दुल्हन के सपने उस समय चकनाचूर हो गए जब उसका दूल्हा सुहागरात से पहले ही एक सड़क हादसे में दुनिया छोड़ गया.

20 साल का दीपेन्द्र साकेत 20 अप्रैल को बारात लेकर सीधी जिले के मगरोहर गांव पहुंचा था, जहां उसकी शादी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. अगले दिन यानी 21 अप्रैल को दोपहर करीब 1 बजे वह अपनी पत्नी को विदा कराकर ससुराल लौटा. घर में विवाह की रस्में चल रही थीं, माहौल खुशियों से भरा हुआ था. इसी बीच दीपेन्द्र ने सुहागरात के मौके पर अपनी पत्नी को देने के लिए एक खास तोहफा लाने की सोची और बाइक से ब्यौहारी के लिए निकल पड़ा.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान पर ‘हवाई हमला’ कब करेगा भारत? बड़े पत्रकार ने बताई तारीख!

बताया जा रहा है कि यह बाइक उसे दहेज में मिली थी. लेकिन किसे पता था कि यह बाइक ही उसकी मौत का कारण बन जाएगी. वापसी के दौरान, सराई सांधा गांव के पास एक बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दीपेन्द्र और दूसरी बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा एक और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं और पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें: पिता लग्न देने दामाद के घर पहुंचा, बेटी ने प्रेमी के साथ लिए 7 फेरे, जानें फिर क्या हुआ?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version