20 साल का दीपेन्द्र साकेत 20 अप्रैल को बारात लेकर सीधी जिले के मगरोहर गांव पहुंचा था, जहां उसकी शादी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. अगले दिन यानी 21 अप्रैल को दोपहर करीब 1 बजे वह अपनी पत्नी को विदा कराकर ससुराल लौटा. घर में विवाह की रस्में चल रही थीं, माहौल खुशियों से भरा हुआ था. इसी बीच दीपेन्द्र ने सुहागरात के मौके पर अपनी पत्नी को देने के लिए एक खास तोहफा लाने की सोची और बाइक से ब्यौहारी के लिए निकल पड़ा.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान पर ‘हवाई हमला’ कब करेगा भारत? बड़े पत्रकार ने बताई तारीख!
बताया जा रहा है कि यह बाइक उसे दहेज में मिली थी. लेकिन किसे पता था कि यह बाइक ही उसकी मौत का कारण बन जाएगी. वापसी के दौरान, सराई सांधा गांव के पास एक बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दीपेन्द्र और दूसरी बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा एक और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं और पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें: पिता लग्न देने दामाद के घर पहुंचा, बेटी ने प्रेमी के साथ लिए 7 फेरे, जानें फिर क्या हुआ?