…तो किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारे अध्ययन बोर्ड के शिक्षकों ने एनईपी 2020 के तहत पाठ्यक्रम तैयार किया है. यदि हम अपने गौरवशाली इतिहास को आगे ला सकते हैं, तो किसी को इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
Also Read: मुंबई रेप-मर्डर केस: 20 लाख रुपये के मुआवजे का एलान, रात में महिलाओं को सुरक्षा देगी मुंबई पुलिस
15 सितम्बर से खुल रहे कॉलेज और विश्वविद्यालय
मध्यप्रदेश में 15 सितम्बर से कॉलेज और विश्वविद्यालय खुल रहे हैं. इसे लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भोपाल में सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और कॉलेज और विश्वविद्यालय में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए.
इसके बाद, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल हुए.
Also Read: Delhi News: DPCC की रिपोर्ट से MCD का हुआ पर्दाफाश, BJP ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया, AAP ने बोला हमला
मोहन यादव, मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री के साथ ही मप्र कुश्ती एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और मप्र ओलम्पिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं.
Posted by: Achyut Kumar