MP Political Crisis : जाएगी शिवराज सिंह की कुर्सी ? यूपी के बाद एमपी में राजनीतिक हलचल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही ये बात

MP Political Crisis : उत्तर प्रदेश के तेज हुए सियासी घटनाक्रम में गुरुवार को अचानक दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और वे आज पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे. इसी बीच मध्य प्रदेश से भी कुछ इसी तरह की खबरें आ रहीं थीं लेकिन इन खबरों को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खारिज कर दिया. Yogi Adityanath, CM Yogi, Amit Shah, Anupriya Patel, BJP, Uttar Pradesh Assembly Elections,shivraj singh Chauhan, jyotiraditya scandia, pm modi, amit shah

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2021 2:41 PM
an image
  • गुरुवार को अचानक दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  • मध्य प्रदेश में भी कुछ इसी तरह की हलचल नजर आ रही है

  • सिंधिया ने मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को “बकवास” करार दिया

  • MP Political Crisis : उत्तर प्रदेश के तेज हुए सियासी घटनाक्रम में गुरुवार को अचानक दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और वे आज पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे. इसी बीच मध्य प्रदेश से भी कुछ इसी तरह की खबरें आ रहीं थीं लेकिन इन खबरों को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खारिज कर दिया.

    दरअसल मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के दिग्गज नेताओं की मुलाकातों के कारण पैदा हुई नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘‘बकवास” करार दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का नेतृत्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही करते आगे भी नजर आएंगे. मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान हैं… उनके नेतृत्व में सरकार ने पिछले 16 महीनों में कोरोना वायरस महामारी के बीच इस कठिन परिस्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन किया है…

    Also Read: CM Yogi Delhi Visit: यूपी से दिल्ली तक चढ़ा सियासी पारा, आज पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, जानिए मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने

    आगे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं क्यों चल रही हैं, मुझे नहीं मालूम…. लेकिन, मैं कोरोना संक्रमण से निपटने एवं पार्टी संगठन के विषय पर चर्चा करने के लिए भोपाल गया था और प्रदेश अध्यक्ष (विष्णुदत्त शर्मा), मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) और कई मंत्रियों के साथ बहुत लंबी एवं अच्छी चर्चा हुई… इसके बाद मैं ग्वालियर पहुंचा हूं…

    सिंधिया ने कहा कि चाहें मुख्यमंत्री हों या केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर या फिर मैं स्वयं, सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं… भाजपा हो या कांग्रेस, कामकाज में राजनीति नहीं होनी चाहिए, केवल जनता के विकास की बात हमें करनी चाहिए….वहीं उत्तरप्रदेश के कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर सिंधिया ने कहा कि हम दोनों ने मिलकर काम किया है और उनके भाजपा में शामिल होने से हमारे फिर से राजनीतिक संबंध बन चुके हैं. मुझे उम्मीद है कि जितिन प्रसाद की क्षमताओं का पार्टी पूरा उपयोग करने का काम करेगी.

    भाषा इनपुट के साथ
    Posted By : Amitabh Kumar

    संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version