एनआईए मामले की जांच कर रही है
एनआईए ने मुंबई पुलिस ऑफिसर सचिन वझे को किया है गिरफ्तार
Mukesh Ambani Case : उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के सामने जिलेटिन रखी स्कॉर्पियो मामले में रोज नये खुलासे हो रहे हैं. मामले में एनआईए जाचं कर रही है और कई बातें सामने ला रही है. गिरफ्तार पुलिस अधिकारी सचिन वझे के साथ सख्ती से पूछताछ जारी है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पीपीई किट पहनकर एंटीलिया के सामने स्कॉर्पियों छोड़ने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद सचिन वझे थे. फिलहाल एनआईए इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. इसी बीच मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को सस्पेंड कर दिया गया है.
एनआईए के सूत्रों ने जानकारी दी है कि एजेंसी इस केस में लगातार हर एंगल से जांच कर रही है. जिस शख्स को सीसीटीवी में एंटीलिया के पास पीपीई किट में स्कॉर्पियों खड़ी करके जाते हुए देखा गया वह सचिन वझे था या नहीं…इसकी भी जांच एनआईए कर रहा है. सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगालाने का काम जारी है. ऐसा इसलिए की मामले से जुड़ी हर बात सामने आ सके.
Also Read: JNU राजद्रोह मामले में कन्हैया समेत सभी आरोपित पटियाला हाउस कोर्ट में पेश, सात आरोपित 25 हजार के मुचलके पर रिहा
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास 25 फरवरी को स्कॉर्पियो से विस्फोटक मिला था. इस स्कॉर्पियो के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी पीपीई पहनकर घूमता नजर आया था. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद यह खुलासा मुंबई पुलिस ने किया है. पुलिस अब उस संदिग्ध की पहचान कर रही है. शक है कि यही शख्स स्कॉर्पियो में विस्फोटक रखने के बाद वहां से गुजर रही एक इनोवा कार में बैठकर फरार हो गया होगा.
विस्फोटक मिलने के बाद क्या कहा था पुलिस ने
उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास विस्फोटकों के साथ खड़ा पाया गया वाहन पिछले हफ्ते चोरी हो गया था. इसके अंदर से एक पत्र भी मिला, जिसमें इसे आने वाली चीजों की महज एक झलक बताया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा से संपर्क किया है. पुलिस ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, अंबानी के आवास एंटीलिया के पास एक स्कॉर्पियो खड़ी पायी गयी थी, जिसमें ढाई किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें रखी हुई थी. इसके अंदर तैयार विस्फोटक उपकरण नहीं था और न ही डेटोनेटर और बैटरियां थीं.
Posted By : Amitabh Kumar