Mukesh Ambani Daily Net Worth: मुकेश अंबानी के रोजाना कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

Mukesh Ambani Daily Net Worth: मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, न सिर्फ भारत बल्कि एशिया के सबसे रईस व्यक्ति हैं. जिनकी नेट वर्थ 116 अरब डॉलर है. वह रोजाना 163 करोड़ रुपये कमाते हैं, मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी शेयरहोल्डिंग से. उनके पास पेट्रोकेमिकल, टेलीकॉम और रिटेल जैसे विविध व्यापारों से निरंतर आय का स्रोत है. इसके अलावा, उनका मुंबई में 15,000 करोड़ रुपये का आलीशान घर "एंटीलिया" भी उनकी संपत्ति का हिस्सा है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 19, 2025 12:23 PM
an image

Mukesh Ambani Daily Net Worth: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी न केवल भारत बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. जिनकी नेट वर्थ लगभग 116 अरब डॉलर है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि भारत के सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी रोजाना कितना कमाते हैं?

रोजाना 163 करोड़ रुपये की कमाई

मुकेश अंबानी की नेट वर्थ इतनी ज्यादा है कि यदि कोई भारतीय व्यक्ति सालाना 4 लाख रुपये कमाए, तो उसे उनकी दौलत तक पहुंचने में 1.74 करोड़ साल लग जाएंगे जो लगभग असंभव है. वह रोजाना करीब 163 करोड़ रुपये कमाते है. यह कमाई उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी शेयरहोल्डिंग से प्राप्त होती है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के विभिन्न कारोबार क्षेत्रों जैसे पेट्रोकेमिकल, तेल, टेलीकॉम और रिटेल से उनके पास निरंतर आय का स्रोत है. इसके अतिरिक्त, उन्होंने मुंबई में अपने आलीशान घर एंटीलिया में निवेश किया है, जिसकी कीमत लगभग 15 हजार करोड़ रुपये है.

साल 2020 तक हर घंटे 90 करोड़ रुपये की कमाई

साल 2020 तक मुकेश अंबानी हर घंटे 90 करोड़ रुपये कमाते थे. जबकि भारत में लगभग 24% लोग महज 3000 रुपये महीना कमाते हैं. इसके अलावा, मुकेश अंबानी ने अपने जहाजों के बेड़े में करीब 1000 करोड़ रुपये का बोइंग 737 मैक्स भी शामिल किया, जो उनकी विशाल संपत्ति और उनके उच्च जीवन स्तर का प्रतीक है.

मुकेश अंबानी की संपत्ति और उनकी रोज़ की कमाई से यह साबित होता है कि वह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया के सबसे प्रभावशाली और रईस व्यक्ति हैं.

यह भी पढ़ें.. Delhi Building Collapses: पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में छह मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, कई लोग मलबे में दबे

यह भी पढ़ें.. Rain Alert: बारिश फिर मचाएगा कोहराम, 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें.. अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी, दिल्ली के पूर्व सीएम ने किया जमकर डांस, Video

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version