स्कूल की शिकायत के आधार पर बीकेसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
स्कूल की शिकायत के आधार पर बीकेसी पुलिस स्टेशन में अज्ञात कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (बी) और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस बीच, मुंबई पुलिस ने कहा कि उसने कॉलर का पता लगा लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पिछले साल अक्टूबर में, एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक धमकी भरा कॉल आया था, जिसके दौरान अज्ञात कॉलर ने अस्पताल को उड़ाने और अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. कॉलर ने दोबारा स्कूल के लैंडलाइन फोन पर कॉल किया और इस बार कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया ताकि उसे पुलिस पकड़े.
Also Read: क्या आपने देखी Dhirubhai Ambani की दुर्लभ BMW 750i XL L7 स्ट्रेच्ड लिमोजीन की अनदेखी तस्वीरें?
‘पुलिस मुझे जेल में डालेगी, जिसकी वजह से उसका सोशल मीडिया पर नाम होगा’
कॉलर ने कहा कि ऐसा करूंगा तो पुलिस मुझे पकड़ेगी, मुझे जेल में डालेगी, जिसकी वजह से उसका सोशल मीडिया पर नाम होगा और उसे मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी पूछेंगे. ये मामला गंभीर है और अंबानी परिवार को अक्सर धमकियां आती रहती हैं. इसी वजह से इस बारे में स्कूल ने पुलिस को जानकारी दी. स्कूल की शिकायत के आधार पर बीकेसी पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ IPC की धारा 505(1)(B) और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कॉलर ने दावा किया है कि वह गुजरात (Gujarat) में है.