Mumbai News: मुंबई में इमारत की बालकनी का हिस्सा ढहने से एक महिला की मौत, 13 लोग घायल

Mumbai News: दक्षिण मुंबई में शनिवार को ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला रिहाइशी इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा ढहने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए.

By ArbindKumar Mishra | July 20, 2024 3:44 PM
an image

Mumbai News: दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रुबिन्निसा मंजिल नामक इमारत ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास स्लीटर रोड पर स्थित है. जहां सुबह करीब 11 बजे इमारत की बालकनी का एक हिस्सा टूटकर गिर गया. जिसके चपेट में एक महिला आ गई और इसकी मौत हो गई. अधिकारी ने कहा, बालकनी का कुछ हिस्सा ढहने के कारण 13 लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला को मौत हो गई. जबकि अन्य सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

इमारत को पहले ही जारी किया गया था नोटिस

अधिकारी के मुताबिक, यह महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की पुरानी इमारत है, जिसे बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने खतरनाक घोषित किया है. उन्होंने कहा कि इस इमारत को पहले भी नोटिस जारी किया गया था. अधिकारी के अनुसार, घटना के बाद इमारत से सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में तीन और लोग गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version