Mumbai: घाटकोपर में लगी होर्डिंग थी अवैध, 14 लोगों की मौत, केस दर्ज, देखें वीडियो

Mumbai: घाटकोपर इलाके में धूल भरी आंधी चलने की वजह से एक बड़ा होर्डिंग गिर गया जिसकी चपेट में आकर 14 लोगों की जान चली गई. जानें हादसे का ताजा अपडेट और देखें वीडियो

By Amitabh Kumar | May 14, 2024 10:45 AM
an image

Mumbai: कारोबारी नगरी मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार को धूल भरी आंधी चली जिसकी वजह से एक बड़ी होर्डिंग गिर गई. इसकी चपेट में आकर 14 लोगों की जान चली गई, जबकि 74 से अधिक लोग घायल हो गए. एनडीआरएफ की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, होर्डिंग ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. कुल 88 लोग इसकी चपेट में आए, जिनमें से 74 को बचा लिया गया.

घाटकोपर इलाके का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी किया गया है. वीडियो मंगलवार की सुबह का है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना कितनी भयावह थी. घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है. मौके पर राहत बचाव दल मौजूद है.

घाटकोपर में गिरा होर्डिंग अवैध

दरअसल, सोमवार को मुंबई के घाटकोपर इलाके में धूल भरी आंधी और बारिश के दौरान एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा होर्डिंग गिर गया जो अवैध बताया जा रहा है. निकाय अधिकारियों की मानें तो, घाटकोपर में गिरा होर्डिंग अवैध था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने होर्डिंग गिरने के कारण लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र में होर्डिंग गिरने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं. राष्ट्रपति ने आगे लिखा कि मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं, साथ ही राहत और बचाव कार्य की सफलता की कामना करती हूं.

Read Also : Mumbai Rains: मुंबई में होर्डिंग गिरने से चार लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल, आंधी-बारिश के कारण रेलवे बाधित-फ्लाइट्स कैंसिल

मामले को लेकर केस दर्ज

मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से हुई मौत के बाद मुंबई पुलिस ने ‘ईगो मीडिया’ के मालिक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, मालिक भावेश भिंडे और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 304 (गैर इरादतन हत्या), 338 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) और 337 (जल्दबाजी या लापरवाही से काम करके किसी अन्य व्यक्ति को चोट पहुंचाना) के तहत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

मुआवजे का किया गया एलान

इधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देर शाम घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना के बाद घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने होर्डिंग गिरने से मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version