Mumbai Heavy Rain : मुंबई के कुछ हिस्सों में शनिवार देर रात भारी बारिश हुई और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को शहर तथा उपनगरों में कुछ स्थानों पर और अधिक बारिश होने की संभावना जताई है. नगर निकाय अधिकारियों की ओर से यी जानकारी दी गई है.
मुंबई के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी
मौसम विभाग ने मुंबई के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं, पड़ोसी जिले ठाणे, रायगढ़ और पालघर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जहां अत्यधिक बारिश की संभावना है. मुंबई के कुछ हिस्सों में रातभर गरज और बिजली कड़कने के साथ बारिश हुई. हालांकि सुबह तक बारिश की तीव्रता कम हो गई.
समुद्र में 4.27 मीटर की ऊंचाई तक लहरें उठ सकती हैं
नगर निकाय अधिकारियों के अनुसार, रविवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में, दक्षिण मुंबई में 31 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 21 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई. रविवार दोपहर दो बजकर 52 मिनट पर समुद्र में 4.27 मीटर की ऊंचाई तक लहरें उठ सकती हैं, जबकि रात 8 बजकर 55 मिनट पर 1.91 मीटर तक की लहरें उठने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Monsoon Tracker : कब से होगी बिहार, मध्य प्रदेश और यूपी में मानसून की बारिश? आया IMD का अलर्ट
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात 2 बजकर 37 मिनट पर 3.55 मीटर तक की लहरें और सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर 1.06 मीटर की निम्न स्तर की लहरें उठने का पूर्वानुमान है.
पालघर, ठाणे और रायगढ़ में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 15 जून के लिए पालघर, ठाणे और रायगढ़ में ऑरेंज अलर्ट, जबकि रत्नागिरी में रेड अलर्ट जारी किया है. नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, उत्तर कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में गरज-चमक के साथ तेज आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी