Mumbai: झवेरी मार्केट की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

Mumbai: मुंबई के झवेरी मार्केट इलाके में कल देर रात एक 5 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गयी. आग की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गयी. सामने आयी जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

By Vyshnav Chandran | June 9, 2023 8:03 AM
an image

Mumbai Fire: झवेरी मार्केट इलाके में देर रात करीबन 01:30 बजे एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते इस आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. आग की जानकारी मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी और आग पर काबू पाने में जुट गई. आग पर काबू पाने का काम लगातार जारी है. टीम ने बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. आग की इस घटना में फिलहाल किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन, बिल्डिंग में मौजूद लोगों के सामान बुरी तरह से जलकर खाख हो गए हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जांच में जुटी हुई है. फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि यह आग लेवल 3 की है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version