Russian YouTubers: मुंबई में ऊंची इमारतों पर करतब दिखाना दो रशियन यूट्यूबर को भारी पड़ गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
मुंबई के एक इमारत पर स्टंट कर रहे थे दोनों यूट्यूबर्स
दोनों रूसी YouTubers मुंबई के एक इमारत पर स्टंट कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 452 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को एक स्टंट वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए दोनों यूट्यूबर्स ने तारदेव क्षेत्र में इंपीरियल ट्विन टावर्स (Imperial Twin Tower) में प्रवेश किया था.
हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद पुलिस ने दोनों को दबोचा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ढाई घंटे के हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद दो रूसी यूट्यूबर्स को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया और लंबी पूछताछ के बाद मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. तारदेव में 60 मंजिला आवासीय जुड़वां टावर परिसर सबसे ज्यादा अमीर परिवारों का आवास है. दोनों को संदिग्ध हालत में देख कर परिसर के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें घेर लिया और तारदेव पुलिस को फोन कर दिया. दोनों यूट्यूबर्स की पहचान रूस के रहने वाले मक्सिम शचरबाकोव (25) और रोमन प्रोशिन (33) के रूप में हुई है.
मुंबई पुलिस ने रूसी वाणिज्य दूतावास को सूचित किया
मुंबई पुलिस ने इस मामले में रूसी वाणिज्य दूतावास को सूचित कर दिया है. रूस के दोनों यूट्यूबर्स ने कथित तौर पर मुंबई पुलिस को बताया कि वे सीढ़ियों से एक टावर की 58वीं मंजिल तक भागे और स्टंट करते हुए बाहर से नीचे आते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड करने का इरादा किया था. पुलिस ने उनका बयान दर्ज करने के बाद निजी संपत्ति में अतिक्रमण करने, अपनी जान जोखिम में डालने और स्टंट वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश करने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.
पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमवार की घटना उस समय हुई जब कंट्रोल रूम में सीसीटीवी (CCTV) की निगरानी कर रहे गार्डों ने देखा कि दोनों पोडियम में घुस गए और लिफ्ट के जरिए 58वीं मंजिल पर चढ़ गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब सबसे ऊपरी मंजिल पर मौजूद गार्ड ने उन्हें रोका, तो वे 28वें नंबर पर आए और फिर 5वीं मंजिल के पोडियम क्षेत्र में घुस गए. जब उन्होंने देखा कि पांच-छह गार्ड उन्हें घेर रहे हैं, तो वे टावरों के पीछे की पहाड़ियों में कूद गए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी