Video : मुंबई से पुणे जा रही बस खाई में गिरी, 13 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के रायगढ़ के खोपोली इलाके में यात्री बस के खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं, फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है.

By Raj Lakshmi | April 15, 2023 4:28 PM
an image

महाराष्ट्र के रायगढ़ के खोपोली इलाके में यात्री बस के खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं, फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है. ये तमाम जानकारी रायगढ़ के एसपी ने साझा की है. घटना पुणे के लोनावाला के पास खंडाला घाट इलाके में शिंद्रोपा मंदिर के पास की है. बताया जा रहा है कि यहां से गुजर रही बस साइड बैरियर तोड़कर लगभग 500 फीट गहरी घाटी में जा गिरी. यह बस मुंबई से पुणे की ओर जा रही थी.

यह बस मुंबई से पुणे की ओर जा रही थी. बस में कई लोग सवार थे, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. घटना साढ़े चार बजे सुबह की है. हालांकि अभी तक यह स्प्ष्ट नहीं हो पा रहा है कि बस में कुल कितने लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. में कुल कितने लोग सवार थे, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. यह हादसा शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे हुआ है. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, 25 लोग घायल हैं. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद क्रेन मंगवाकर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है. घटना स्थल पर एम्बुलेंस भी मौजूद है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version