Maharashtra Rain: महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश से तबाही मची है. मुंबई पुणे समेत कई और जिले बारिश से हलकान हैं. सड़कों पर जलभराव हो गया है. नदियां और जलाशय उफान पर आ गये हैं. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को गुरुवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में मुंबई में 44 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं जबकि इसके पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में करीब 90 मिमी बारिश दर्ज की गई. पिंपरी-चिंचवड़ में भी बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. तेज बरसात के कारण मोरया गोसावी गणपति मंदिर जलमग्न हो गया.
#WATCH | Maharashtra: Morya Gosavi Ganpati Mandir in Pimpri-Chinchwad submerges as the region witnesses incessant heavy rainfall. pic.twitter.com/Lpxvs0h9ud
— ANI (@ANI) July 25, 2024
उफान पर नदियां और जलाशय
महाराष्ट्र के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. सबसे बुरा हाल मुंबई उसके उपनगरों का है. गुरुवार को हुई तेज बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया. इसके कारण यातायात काफी प्रभावित हुआ, साथ ही लोकल ट्रेन सेवा भी बाधित रही. लगातार बारिश के कारण विहार और मोदक सागर की झीलें भी उफान पर हैं. अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण महानगर को पानी सप्लाई करने वाले सात जलाशयों में से चार अब उफान पर हैं.
पुणे हुआ जलमग्न, मेट्रो से दिखा चौंकाने वाला नजारा, देखें वीडियो
बारिश से अभी राहत नहीं
मुंबई में भारी बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश के कारण औद्योगिक केंद्र से होकर बहने वाली नदी का जलस्तर 2.5 मीटर तक बढ़ गया है, जो खतरे के निशान से काफी करीब है. पवई और तुलसी झीलें पहले ही उफान पर हैं. सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण बीएमसी को यात्री बसों का संचालन को आरे कॉलोनी के मार्गों से करना पड़ा. वहीं बारिश के कारण ट्रेनें भी कुछ देर से चल रही हैं.
रायगढ़ में एक छोटी नदी पर बना पुल ढहा
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड एमआईडीसी क्षेत्र में गुरुवार को भारी बारिश होने के कारण एक छोटी नदी पर बना पुल ढह गया. यह पुल कस्बे शिवथर और समर्थ शिवथर गांव को जोड़ता था. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तटीय रायगढ़ जिले में आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
मुंबई में बारिश के कारण स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी
मुंबई में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, बीएमसी ने गुरुवार को लिए भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी. गुरुवार को सुबह चार बजे से दोपहर एक बजे तक मुंबई के कई इलाकों में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. अंधेरी के मालपा डोंगरी क्षेत्र में सबसे अधिक 157 मिमी बारिश दर्ज की गई. बता दें, आज के लिए आईएमडी ने मुंबई समेत ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
पुणे में भी आफत की बरसात,
मुंबई के साथ-साथ पुणे में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के बाद पुणे के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया. सिंह्गड रोड और नदी तट से सटे कई इलाकों में बाढ़ आ गई. गुरुवार को बाढ़ के कारण 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. एनडीआरएफ और सेना को राहत और बचाव के लिए लगाया गया है. बारिश का पानी सिंह्गड रोड के निचले इलाकों में स्थित कई हाउसिंग सोसाइटी और घरों में भी घुस गया. कार और दोपहिया वाहन पानी में डूब गए. आईएमडी ने पुणे में अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. पुणे के झरने और झील जैसे पर्यटन स्थलों को सैलानियों के लिए बंद कर दिए गए हैं. भाषा इनपुट से साभार
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी