मुंबई के इस इलाके में येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने पालघर में झमाझम बारिश जारी रहने का अनुमान जाहिर करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने इस इलाके में मध्यम बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है.
मुंबई के इन इलाकों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार रायगढ़ और रत्नागिरी में भारी से बहुत ही भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने इस हिस्से में रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सतारा और पुणे के कई क्षेत्रों को भी रेड अलर्ट में रखा गया है. इस दौरान आंधी-तूफान आने की संभावना है. साथ ही बिजली गिरने का भी अनुमान लगाया गया है.
मुंबई में तापमान
भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने मुंबई के तापमान को अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.
रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट का क्या मतलब होता है?
- रेड अलर्ट का मतलब खतरे की स्थिति है, तुरंत कार्रवाई करें.
- ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है खतरे की संभावना, तैयार रहें और सावधानी बरतें.
- येलो अलर्ट का मतलब होता है सावधानी बरतें, खतरे की संभावना हो सकती है.
यह भी पढ़े: Free Trade Agreement : कार, कपड़े, व्हिस्की भारत में होंगे सस्ते, पढ़ लें काम की बात
यह भी पढ़े: Supreme Court: 18 से कम उम्र में यौन संबंध पर सरकार सख्त, सुप्रीम कोर्ट में रखा अपना पक्ष