मुंबई के एक स्कूल में फीस नहीं देने पर 8 साल की बच्ची के साथ दुर्व्यवहार, प्रिंसिपल-शिक्षक के खिलाफ FIR

दादर पुलिस ने बताया, शारदाश्रम विद्यामंदिर इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल और एक शिक्षक के खिलाफ फीस का भुगतान न करने पर 8 साल की बच्ची को कथित रूप से अपमानित करने और दंडित करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की.

By ArbindKumar Mishra | January 14, 2023 5:36 PM
an image

मुंबई के दादर से एक इंटरनेशनल स्कूल में 8 साल की बच्ची के साथ प्रताड़ना की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि शारदाश्रम विद्यामंदिर इंटरनेशनल स्कूल ने फीस नहीं देने पर बच्ची को अपमानित किया और उसे दंडित भी किया. इधर मामला सामने आने के बाद प्रिंसिपल और एक शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

दादर थाने में स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज

दादर पुलिस ने बताया, शारदाश्रम विद्यामंदिर इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल और एक शिक्षक के खिलाफ फीस का भुगतान न करने पर 8 साल की बच्ची को कथित रूप से अपमानित करने और दंडित करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की. प्रधानाध्यापिका रजिता बाले और कक्षा शिक्षक प्रिया परब के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम, 2015 की धारा 75 के तहत FIR दर्ज किया गया है.

बच्ची को परीक्षा में बैठने से रोका

पुलिस ने बताया कि दूसरी कक्षा की छात्रा के पिता ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची को बुधवार को हुए यूनिट टेस्ट में बैठने नहीं दिया गया. पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत के हवाले से बताया, उसे अपमानित करने के लिए कक्षा में दूसरे छात्रों से अलग बिठाया गया.

स्कूल से निकल चुके हैं कई स्टार क्रिकेटर

बताया जा रहा है कि मुंबई के इस स्कूल से कई कई क्रिकेटर निकले हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए खेले हैं.

अबतक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी

पुलिस ने प्रिंसिपल और एक शिक्षक के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version