‘मैं आज भी प्यार करता हूं’… कहकर फांसी पर क्यों झूल गया निशांत?

Mumbai Suicide News: मुंबई से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहां एक व्यक्ति ने पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. पूरा मामला मुंबई के वर्ली का बताया जा रहा.

By Ayush Raj Dwivedi | March 7, 2025 7:17 PM
an image

Mumbai Suicide News: मुंबई से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. विले पार्ले इलाके में एक 41 वर्षीय एनिमेटर निशांत त्रिपाठी ने खुदखुशी कर ली है. निशांत ने अपने वेबसाइट पर सुसाइड नोट लिखा है. इस नोट में उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी अपुर्वा पारिक को जिम्मेदार ठहराया है. निशांत पालघर के रहने वाले हैं.

सुसाइड नोट में क्या कुछ लिखा

मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में सुसाइड से पहले निशांत त्रिपाठी ने अपनी पत्नी अपूर्वा के लिए लिखा,’हाय बेब जबटुम ये नोट पढ़ोगी तब तक मै जा चुका होऊँगा. जो भी हुआ अब तक उसके लिए मैं आखिरी वक्त में मैं तुमसे नफरत कर सकता था पर मैं तुमसे प्रेम करता था. मैं तब भी प्यार करता था और आज भी करता हूं.’

मृतक निशांत के मां ने किया खुलासा

जानकारी के अनुसार निशांत की मां ने मुंबई के एयरपोर्ट ठाणे में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने निशांत की पत्नी अपूर्व और उसकी मौसी प्रार्थना मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कारवाई है. निशनत की मां यूपी के कानपुर की रहने वाली हैं. निशांत की मां ने बताया कि उसकी पत्नी की पहले भी षंडी हो चुकी थी और वो तालाक सुदा थी.

28 फरवरी को मृतक निशांत ने लगाया ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ का बोर्ड

जानकारी के अनुसार निशांत एनीमेशन इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ था. वो विरार का रहने वाला था और अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या से कुछ दिनों पहले मुंबई के एक होटल में शिफ्ट हो गया था. बाद में 28 फरवरी को निशांत त्रिपाठी ने अपने कमरे के दरवाजे पर ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ का बोर्ड लगा दिया और बाथरूम में फांसी लगा ली.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version