Munawwar Rana / UP NEWS : मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर बृहस्पतिवार को रात करीब दो बजे पुलिस ने छापा मारा. पुलिस उनके बेटे तबरेज को गिरफ्तार करने गई थी. तबरेज तो नहीं मिले लेकिन कोने-कोने की तलाशी के दौरान पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगा है. मुनव्वर राना और परिवार ने पुलिस कार्रवाई पर खासी नाराजगी जताई है.
मुनव्वर राना और उनकी बेटी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया कि रात करीब 2 बजे पुलिस हुसैनगंज के लालकुआं स्थित एफआई टावर ढींगरा अपार्टमेंट स्थित उनके फ्लैट पर पहुंची. सभी के मोबाइल छीन लिए. अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया.
28 जून को रायबरेली में हमले की रिपोर्ट लिखाई थी : मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना ने रायबरेली के सदर कोतवाली में 28 जून को मुकदमा दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि वह अपनी कार से त्रिपुला चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर निकल रहे थे तभी एक बाइक पर आए दो युवकों ने कार पर फायरिंग कर दी. तबरेज ने बताया था कि वह अपनी लाइसेंसी गन लेकर नीचे उतरे तो नकाबपोश बदमाश भाग गए. पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर जांच शुरू की. कोतवाल का दावा है कि तबरेज पर हमले का पूरा मामला फर्जी निकला. खुद तबरेज ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए मुकदमा दर्ज कराया था.
Also Read: Jammu – Kashmir: पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर
अब झूठा मुकदमा लिखाने का आरोप लगा : अब रायबरेली पुलिस ने तबरेज राना को फर्जी मुकदमा दर्ज कराने, प्रतिद्वंदी को फंसाने और तथ्य छुपाने का आरोपी बना दिया है. इसके बाद रायबरेली पुलिस तबरेज राणा की तलाश कर रही है. इसी सिलसिले में देर रात लखनऊ में उनके फ्लैट पर छापा मारा गया.
मुनव्वर ने बताया था खुद और बेटे की जान को खतरा : शायर मुनव्वर राना ने बेटे तबरेज पर जानलेवा हमले के बाद रायबरेली पुलिस से जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा था कि पुश्तैनी जमीन के लिए मेरे भतीजे मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं. वह मेरी जान ले लेंगे. उन्होंने कहा था कि अगर रायबरेली पुलिस सक्रिय नहीं हुई तो उनकी हत्या हो सकती है.
Posted By : Amitabh Kumar
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी