Murder in Bengal : टीएमसी नेता की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, बंगाल में मचा हड़कंप
Murder in Bengal : तृणमूल कांग्रेस (TMC)के स्थानीय नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस पूरी तरह से चौकस नजर आ रही है.
By Amitabh Kumar | July 11, 2025 8:22 AM
Murder in Bengal : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर इलाके में गुरुवार रात तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रज्जाक खान क्षेत्र में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे और उनकी स्थानीय स्तर पर अच्छी खासी पहचान थी. इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव है. पुलिस पूरी तरह से चौकस है. बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने रज्जाक खान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हमला व्यक्तिगत रंजिश या राजनीतिक हिंसा का नतीजा हो सकता है. मामले की जांच जारी है.
बीच सड़क गोली मारकर हत्या
भांगड़ इलाके में गुरुवार रात तृणमूल नेता रज्जाक खान की घर लौटते समय बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना चलता बेरिया इलाके की है. मृतक रज्जाक खान कैनिंग पूर्व के तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला के करीबी बताए जाते हैं. इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है और लोग चिंतित हैं. गोली मारने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे
हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. विधायक शौकत मोल्ला ने बताया कि रज्जाक खान गुरुवार को पार्टी की बैठक और अन्य दो बैठकों में शामिल हुए थे और फिर घर लौट रहे थे. इस घटना के बाद कोलकाता पुलिस के आयुक्त मनोज वर्मा भी भांगड़ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने क्षेत्र की नाकाबंदी कर हमलावरों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है.
हत्याकांड के बाद अभी तक राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.