Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद जाएंगे राज्यपाल आनंद बोस, ममता बनर्जी बोलीं- दौरा न करें
Murshidabad Violence: वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर राजनीति तेज हो गई है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें मुर्शिदाबाद न जाने की सलाह दे दी है.
By ArbindKumar Mishra | April 17, 2025 5:30 PM
Murshidabad Violence: वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, “मैं खुद वहां की वास्तविकताओं को देखने के लिए मैदान में जा रहा हूं. मैं मामले का निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाऊंगा. स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है. हमें भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और कदम उठाने चाहिए. मैं निश्चित रूप से मुर्शिदाबाद का दौरा करूंगा. क्षेत्र के लोगों ने वहां बीएसएफ कैंप बनाने का अनुरोध किया है.”
#WATCH | Kolkata | On Murshidabad violence during protests against Waqf Act, West Bengal Governor CV Ananda Bose says, "…I am going to the field to see for myself the realities of the field. I will have an objective view of the matter. The situation has been brought under… pic.twitter.com/fIvxwBzvz6
ममता बनर्जी बोलीं – मुर्शिदाबाद का दौरा न करें राज्यपाल आनंद बोस
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्यपाल सी वी आनंद बोस से हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का प्रस्तावित दौरा स्थगित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और विश्वास बहाली के उपाय किए जा रहे हैं. “मैं गैर-स्थानीय लोगों से अनुरोध करूंगी कि वे अभी मुर्शिदाबाद का दौरा न करें.” “मैं राज्यपाल से कुछ और दिन इंतजार करने की अपील करूंगी क्योंकि विश्वास बहाली के उपाय किए जा रहे हैं. स्थिति सामान्य हो रही है.”
"The Governor will be going to Murshidabad tomorrow," says West Bengal CM Mamata Banerjee. https://t.co/vHlCmHyt0E
संशोधित वक्फ अधिनियम के खिलाफ पिछले सप्ताह हुए प्रदर्शन के दौरान हुई झड़पों में कम से कम तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.