मध्य प्रदेश के सीहोरा से एक मुस्लिम महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला को उसके देवर ने इसलिए पीटा क्योंकि उसने विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को वोट दिया था. पीड़िता की शिकायत पर अहमदपुर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.
पीड़ित महिला ने सुनाई आपबीती
पीड़िता समीना ने बताया, मैंने भाजपा को वोट दिया था इसलिए मेरे देवर जावेद ने नाराज होकर मेरे साथ मारपीट की. उसके बताया, बीजेपी की जीत पर उनके बच्चे जब 4 दिसंबर को शाम 5 बजे जश्न मना रहे थे, तो उसी दौरान उनका देवर जावेद खां वहां पहुंच गया. पहले तो उसने जमकर गाली-गलौज की, फिर विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की.
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीना से मुलाकात की। भाजपा को वोट देने के कारण समीना को उनके देवर ने पीटा था। pic.twitter.com/iQxdz7C6Mx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिली पीड़िता
पीड़िता समीना ने मारपीट के मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की. सीएम शिवराज से मिलकर समीना ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. उसने कहा, मैं भैया के साथ हूं, मैं उनको वोट दूंगी.
समीना से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज ने दिया सुरक्षा और आर्थिक मदद की आश्वासन
पीड़ित समीना से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया और बताया कि पीड़िता को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. शिवराज ने ट्वीट किया और लिखा, मजबूत लोकतंत्र के लिए भाजपा को अपना मत देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है. मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने को कहा है. इसके साथ ही पीड़ित बहन को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद भी दी जाएगी. मेरी बहन, तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है.
शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की
महिला का आरोप है कि उसने अपने साथ मारपीट की शिकायत पुलिस में की है, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. बाद में उसने कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. हालांकि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बीजेपी की तीन राज्यों में प्रचंड जीत
हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत दर्ज की. तीनों राज्यों में बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में है. मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से बीजेपी ने 163 सीटें अपने नाम कर ली. जबकि राजस्थान में बीजेपी ने 115 और छत्तीसगढ़ में 54 सीटों पर जीत दर्ज की.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी