जम्मू के गांव में रहस्यमयी बीमारी का कहर,17 मौतों के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित

Mysterious Disease: प्रशासन ने इन नियंत्रण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के भोजन और पानी की आपूर्ति की निगरानी के लिए विशेष कर्मचारियों की तैनाती की है.

By Aman Kumar Pandey | January 22, 2025 2:52 PM
an image

Mysterious Disease: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुदूर बधाल गांव में एक रहस्यमयी बीमारी फैलने से हड़कंप मच गया है. इस बीमारी ने अब तक 17 लोगों की जान ले ली है, जो तीन अलग-अलग परिवारों से हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके.

राजौरी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव कुमार खजूरिया ने आदेश जारी कर गांव को तीन अलग-अलग नियंत्रण क्षेत्रों में विभाजित किया है. पहले क्षेत्र में उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनके घरों में मौतें हुई हैं. दूसरे क्षेत्र में उन लोगों को रखा गया है, जो बीमारी से प्रभावित लोगों के संपर्क में आए हैं. इन लोगों की निगरानी की जाएगी और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज, राजौरी में स्थानांतरित किया जाएगा. तीसरे क्षेत्र में गांव के बाकी घरों को कवर किया गया है.

प्रशासन ने इन नियंत्रण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के भोजन और पानी की आपूर्ति की निगरानी के लिए विशेष कर्मचारियों की तैनाती की है. इसके अलावा, पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी ताकि आदेशों का सख्ती से पालन हो सके. सभी घरों में रखे खाद्य पदार्थों को जब्त करने का आदेश दिया गया है, और परिवारों को प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए भोजन और पानी का ही उपयोग करने की अनुमति होगी.

इसे भी पढ़ें: IIT के 9 इंजीनियर बने साधु, जानें सभी के नाम

गांव में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक या निजी समारोहों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. घरों को सील करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, जिससे वहां सिर्फ अधिकृत कर्मचारी ही प्रवेश कर सकें. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में इस गांव का दौरा किया है, जिससे प्रशासन इस संकट को लेकर सतर्क है. गांव को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस धारा के तहत मजिस्ट्रेट को आपात स्थिति में आवश्यक आदेश जारी करने का अधिकार प्राप्त होता है.

इस संकटपूर्ण स्थिति में प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि बीमारी को नियंत्रित किया जा सके और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचाई जाए. अधिकारियों पर यह जिम्मेदारी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी संक्रमित भोजन या पानी का उपयोग न करे और सभी लोग प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें.

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को दी चेतावनी- बात नहीं माने तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version