Nagpur Factory Explosion Video: एल्युमिनियम फॉयल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, अब तक 5 की मौत

Nagpur Factory Explosion: नागपुर के उमरेड में एल्युमिनियम फॉयल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ. जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए 2 मजदूरों की मौत के बाद मृतकों की संख्या शनिवार को बढ़कर पांच हो गई. पुलिस ने बताया कि पांच अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है.

By ArbindKumar Mishra | April 12, 2025 8:55 PM
an image

Nagpur Factory Explosion: नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार ने बताया, “उमरेड में एल्युमिनियम फॉयल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई, दो लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 3 लापता लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. एक पुलिस निरीक्षक ने कहा, “नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से घायल दो श्रमिकों की शनिवार तड़के मौत हो गई, जबकि आग बुझने के बाद कंपनी में तीन श्रमिक मृत पाए गए थे.”

महाराष्ट्र सरकार ने मुआवजे की घोषणा की

राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया, “महाराष्ट्र सरकार मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी. कंपनी ने घोषणा की है कि वह मृतकों के परिवारों को 55-55 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी. जबकि घायलों को 30-30 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी.”

शुक्रवार को फैक्ट्री में हुआ था विस्फोट

विस्फोट शुक्रवार शाम 7 बजे नागपुर जिले के उमरेड एमआईडीसी में एमएमपी एल्युमीनियम इंडस्ट्रीज में हुआ था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version