PMModiOnCorona : पढ़ें, नवरात्रि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ आग्रह

PMModiOnCorona : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोरोना संकट पर देश के नाम संबोधन में 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू' (Janta Curfew) का आह्वान किया और कहा कि आवश्यक सेवाओं वाले लोगों को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

By ArbindKumar Mishra | March 19, 2020 9:38 PM
feature

PMModiOnCorona : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोरोना संकट पर देश के नाम संबोधन में 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ (Janta Curfew) का आह्वान किया और कहा कि आवश्यक सेवाओं वाले लोगों को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. पीएम मोदी ने नवरात्रि को लेकर लोगों से नौ आग्रह किया.

1. प्रत्येक भारतवासी सजग रहे, सतर्क रहे, आने वाले कुछ सप्ताह तक, जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें

2. 60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें. घरों से बाहर नहीं निकलें

3. इस रविवार, यानि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता-कर्फ्यू’ का पालन करें. जनता कर्फ्यू जनता के लिए, जनता द्वारा लगाया गया कर्फ्यू है.

4. दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम को 5 बजे 5 मिनट तक करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करें. रविवार को ठीक 5 बजे, हम अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर, बाल्कनी में, खिड़कियों के सामने खड़े होकर 5 मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें.

5. रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तारीख आगे बढ़वाएं.

6. वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित Covid-19 Economic Response Task Force से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह.

7. व्यापारी जगत से, उच्च आय वर्ग से, दूसरों का वेतन न काटने का आग्रह.

8. देशवासियों से सामान संग्रह न करने, Panic Buying न करने का आग्रह.

9. आशंकाओं और अफवाहों से बचने का आग्रह.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version